Advertisement

दिल्ली में ससुर के अंतिम संस्कार पर पहुंचे शाहरुख

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के ससुर का देहांत हो गया है. ससुर के अंतिम संस्कार के लिए शाहरुख दिल्ली पहुंचे.

मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

शाहरुख खान के ससुर कर्नल रमेश चंद्र छिब्बर का मंगलवार रात नई दिल्ली में देहांत हो गया. शाहरुख खान दिल्ली में ससुर के अंतिम संस्कार में शरीक हुए. इस बात की जानकारी ANI ने ट्वीट के ज‍रिए दी.

कर्नल रमेश चंद्र छिब्बर को तबीयत खराब होने की वजह से एस्कोर्ट हॉस्प‍िटल ले जाया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. गौरी और शाहरुख मंगलवार रात ही दिल्ली पहुंच गए थे.

बता दें कि वह मूल रूप से होशियारपुर जिले के रहने वाले हैं. 1970 में वह दिल्ली शिफ्ट हुए थे. गौरी के अलावा उनका एक बेटा विक्रांत भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement