Advertisement

भारत-पाकिस्तान श्रृंखला की उम्मीद जताने पर शहरयार की आलोचना

पिछले कुछ महीने से भारत के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए लगातार कोशिश कर रहे शहरयार को भारत की ओर से सकारात्मक जवाब नहीं मिला है. उन्होंने मीडिया से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारतीय प्रधानमंत्री के दौरे के बाद श्रृंखला के लिए माहौल बनेगा और जल्दी ही कोई खुशखबरी मिलेगी.

पंकज श्रीवास्तव/BHASHA
  • कराची,
  • 27 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST

पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला की फिर उम्मीद जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के बाद जल्दी ही ‘खुशखबरी’ मिल सकती है हालांकि इस मसले पर अभी भी उम्मीदें बांधे रखने के लिए उनकी काफी आलोचना हुई है.

पिछले कुछ महीने से भारत के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए लगातार कोशिश कर रहे शहरयार को भारत की ओर से सकारात्मक जवाब नहीं मिला है. उन्होंने मीडिया से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारतीय प्रधानमंत्री के दौरे के बाद श्रृंखला के लिए माहौल बनेगा और जल्दी ही कोई खुशखबरी मिलेगी.

Advertisement

इस बयान के बाद हालांकि उनकी काफी आलोचना हो रही है. पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष एजाज बट ने कहा,‘मुझे समझ में नहीं आता कि वह पुराना राग क्यो अलाप रहे हैं. यह स्पष्ट है कि भारत फिलहाल हमारे साथ नहीं खेलना चाहता और ऐसा लग रहा है कि हम उनसे खेलने के लिये छटपटा रहे हैं.’ उन्होंने कहा,‘ भारत के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट बहाल करने के लिये शहरयार के प्रयासों की मैं तारीफ करता हूं लेकिन उन्हें समझना होगा कि ताली दोनों हाथों से बजती है.’ पूर्व कप्तान आमिर सोहेल ने कहा कि शहरयार को समझना चाहिए कि पाकिस्तान के साथ खेलने का मसला अब भारत पर छोड़ दिया जाए.

 सोहेल ने कहा,‘ उनके खिलाफ खेले बिना भी आठ साल से पाकिस्तान क्रिकेट चल रहा है. अभी भी वे नहीं खेलते हैं तो बहुत फर्क नहीं पड़ेगा. शहरयार खान को कोई भी बयान देते समय सावधानी बरतनी चाहिए.’ आईसीसी अध्यक्ष और पूर्व कप्तान जहीर अब्बास का मानना है कि भारत के खिलाफ श्रृंखला की उम्मीद जताकर पीसीबी प्रमुख ने कुछ गलत नहीं किया.

उन्होंने कहा,‘क्रिकेट जगत भारत और पाकिस्तान को खेलते देखना चाहता है.’ महान बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने कहा कि शहरयार को भारत के साथ क्रिकेट के मामले में बयानबाजी करने की बजाय इंतजार की नीति अपनानी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement