Advertisement

क्या हिट होगी ZERO? जानें शाहरुख खान की पिछली 5 फिल्मों के ट्रैक रिकॉर्ड

शाहरुख खान की फिल्म जीरो 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी नजर आएंगी. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी ये फिल्म शाहरुख के लिए कई मायनों में खास है.

जीरो जीरो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

शाहरुख खान एक बार फिर दर्शकों के बीच अपनी फिल्म जीरो के साथ लौट रहे हैं. ये फिल्म शाहरुख के लिए कई मायनों में खास है. फिल्म में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी नजर आएंगी. जीरो 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है. शाहरुख का आगे का करियर इस फिल्म से तय होगा. बात दें कि उनकी कुछ पिछली फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत बेहतर प्रदर्शन नहीं किया है. चाहे फिर वह फैन हो या फिर जब हैरी मेट सेजल.

Advertisement

शाहरुख खान की पिछली पांच फिल्मों की बात करें तो ये जब हैरी मेट सेजल, रईस, डिअर जिंदगी, ये दिल है मुश्किल और फैन हैं. इनमें कोई भी ब्लॉकबस्टर साबित नहीं हुई. अब शाहरुख को जीरो से बहुत उम्मीद हैं. इनमें वे बौने का किरदार निभा चुके हैं. फिल्म का ट्रेलर और गाने लोकिप्रय हो रहे हैं. अनुष्का शर्मा भी एक अलग रोल में है. जानिए शाहरुख की पिछली पांच फिल्में कैसी रहीं.

जब हैरी मेट सेजल

अगस्त 2017 में रिलीज हुई ये फिल्म नुकसान में रही थी. इस फिल्म ने कुल 62.50 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. फिल्म में अनुष्का शर्मा भी थीं. अब एक बार फिर उनकी जोड़ी जीरो में दिखेंगी.

रईस

ये फिल्म में 2017 में ही रिलीज हुई थी. फिल्म लागत के साथ थोड़ा मुनाफा कमाने में सफल रही. इसने कुल 137.51 करोड़ का कारोबार किया था.

Advertisement

डिअर जिंदगी

शाहरुख की ये फिल्म उनकी सफल फिल्मों में शामिल है. आलिया भट्ट इसमें मुख्य भूमिका में थीं. फिल्म ने 68 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.

ऐ दिल है मुश्किल

मल्टी स्टारर ये फिल्म सफल रही थी. इसमें शाहरुख के साथ रणबीर और ऐश्वर्या भी नजर आए थे. इसने 112.50 करोड़ रुपए कमाए थे.

फैन

ये फिल्म नुकसान में रही थी. इससे शाहरुख का करियर भी डगमगा गया था. इसने 85.00 करोड़ का कुल कारोबार किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement