Advertisement

चंडीगढ़ केस: ट्वीट पर BJP नेता की सफाई, अकाउंट हैक होने की दलील

शायना के मुताबिक इस फोटो में पीड़ित लड़की वर्णिका विकास बराला के साथ है. हालांकि, जल्दी ही शायना ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया.

बीजेपी नेता शायना एनसी ने किया ट्वीट बीजेपी नेता शायना एनसी ने किया ट्वीट
जावेद अख़्तर
  • ,
  • 07 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST

चंडीगढ़ छेड़छाड़ केस को लेकर ट्वीट करने वाली बीजेपी नेता शायना एनसी ने सफाई दी है. शायना ने अपना ट्विटर अकाउंट हैक होने का दावा किया है.

इससे पहले शायना के अकाउंट से ट्वीट कर वर्णिका कुंडू को तथाकथित पीड़ित बताया गया था. इतना ही नहीं, उनके ट्वीट में सुभाष बराला के बेटे के साथ न्याय होने की बात लिखी गई थी. 

Advertisement

सोमवार शाम किए गए इस ट्वीट में शायना एनसी के अकाउंट से लिखा गया था ''तथाकथित पीड़ित बेटी के साथ विकास बराला. सुभाष बराला के बेटे के साथ न्याय होना चाहिए. ये कहानी उतनी ही सच है जितनी दिल्ली की जसलीन कौर और रोहतक बहनों की थी.''

ट्वीट के साथ एक फोटो भी शेयर किया गया था. ट्वीट में दावा किया गया था कि इस फोटो में पीड़ित लड़की वर्णिका विकास बराला के साथ है. हालांकि, जल्द ही ये ट्वीट डिलीट कर दिया गया था. 

बता दें कि वर्णिका ने विकास बराला पर उनकी गाड़ी का पीछा करने और किडनैप करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. आजतक से एक्सलूसिव बातचीत में वर्णिका ने बताया था कि उन्हें आरोपियों की पहचान का घटना के अगले दिन पता चला. वहीं दूसरी तरफ चंडीगढ़ पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की तफ्तीश करने की बात कही है. पुलिस ने बिना किसी राजनीतिक दबाव के जांच पड़ताल का दावा किया है.

Advertisement

ऐसा तब है कि जब खुद बीजेपी के कई नेताओं ने इस घटना की निंदा की है. साथ ही कुछ नेताओं ने सुभाष बराला को नैतिक तौर हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने तक मांग की है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement