Advertisement

अंपायर को अपशब्द कहने पर क्रिकेटर शाकिब प्रतिबंधित

बांग्लादेश के स्टार हरफनमौला शाकिब अल हसन पर बांग्लादेश प्रीमियर लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान अंपायर को अपशब्द कहने के कारण एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया है.

शाकिब अल हसन शाकिब अल हसन
अभिजीत श्रीवास्तव/BHASHA
  • ढाका,
  • 27 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

बांग्लादेश के स्टार हरफनमौला शाकिब अल हसन पर अंपायर को अपशब्द कहने के कारण एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया है.

बांग्लादेश प्रीमियर लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान शाकिब ने सिल्हट सुपर स्टार्स के बल्लेबाज दिलशान मुनावीरा को आउट करने के बाद अंपायर तनवीर अहमद को अपशब्द कहे. इससे पहले उन्होंने 13वें ओवर विरोधी बल्लेबाज मुशफिकर रहीम के खिलाफ अपील खारिज होने पर भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया था.

Advertisement

शाकिब पर शुक्रवार को 250 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया. पिछले साल बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अनुशासनात्मक कारणों से उन पर छह महीने का निलंबन लगाया था जिसे उनके माफी मांगने के बाद कम कर दिया गया.

वहीं 2014 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच के दौरान एक कैमरामैन के खिलाफ अभद्र इशारे करने के कारण उन पर तीन मैच का प्रतिबंध लगाया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement