Advertisement

'शक्तिमान' के लिए अमेरिका से मुफ्त मिलेगी 2 लाख की टांग

उत्तराखंड में कथित रूप से बीजेपी विधायक की ओर से किए गए हमले में घायल घोड़े शक्तिमान को पैर गंवाना पड़ा. राहत की बात यह है कि शक्तिमान के लिए नया पैर अमेरिका से आ रहा है.

सबा नाज़
  • देहरादून,
  • 22 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

उत्तराखंड में कथित रूप से बीजेपी विधायक की ओर से किए गए हमले में घायल घोड़े शक्तिमान को पैर गंवाना पड़ा. राहत की बात यह है कि शक्तिमान के लिए नया पैर अमेरिका से आ रहा है.

आपको बता दें की गुरुवार की रात जो आर्टिफिशियल टांग सर्जरी के जरिए शक्तिमान को लगाई गई थी उसको डॉक्टरों ने फिर से हटा दिया है, क्योंकि उससे डॉक्टरों को दवाई लगाने में दिक्कत हो रही थी. इसी सिलसिले में डॉक्टरों ने अमेरिका से एक नया पैर मंगवाया है, जिसकी कीमत लगभग तीन हजार डॉलर है. भारतीय रुपये में आंके तो इसकी लगभग 2 लाख रुपये है.

Advertisement

पिछले 10 साल से उत्तराखंड पुलिस के लिए काम कर रहे शक्तिमान की टांग काटे जाने के बाद लोग तो सदमे में हैं ही पुलिस महकमा भी सदमे में है. गुरुवार देर रात तक चले ऑपरेशन से पहले तक देश और दुनिया में शक्तिमान के ठीक हो जाने की दुआएं की जा रही थी, लेकिन उसकी टांग काटे जाने के बाद अब लोग ये दुआएं कर रहे हैं कि‍ शक्तिमान अपनी कृत्रिम टांगों के सहारे फिर से खड़ा हो सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement