Advertisement

अमिताभ की 'शमिताभ' 6 फरवरी को होगी रिलीज

आर. बाल्कि की अगली फिल्‍म 'शमिताभ्‍ा' की रिलीजिंग डेट 6 फरवरी 2015.

aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 08 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

एक ऐसी फिल्‍म जिसे जितना सीक्रेट रखा गया है उतनी ही फिल्‍म जगत में उसकी चर्चाएं बढ़ीं. बात हो रही है आर. बाल्कि की अगली फिल्‍म 'शमिताभ्‍ा' की, जिसमें बिग बी के डिफरेंट लुक के साथ बॉलीवुड में 'रांझाणा' फिल्‍म के जरिए एंट्री करने वाले धनुष भी नजर आएंगे.

सीनियर बच्‍चन आए दिन शमिताभ फिल्‍म को लेकर ट्विटर पर फिल्‍म से जुड़ी तस्‍वीरें अपलोड करते आएं हैं, लेकिन इससे ज्‍यादा जानकारी उन्‍होंने कभी नहीं दी. फिल्‍म की प्‍लॉटलाइन को भी काफी सीक्रेट रख गया है. इस मूवी से जुड़ी हर एक शख्‍सियत ने इस पर चुप्‍पी साधी हुई है.

Advertisement

हाल ही में इरोस ने इस फिल्‍म की रिलीजिंग डेट का खुलासा करते हुए कहा है कि यह फिल्‍म 6 फरवरी 2015 को रिलीज की जाएगी. इसके अलावा कमल हसन और सारिका की बेटी अक्षरा हसन भी इस फिल्‍म के जरिए बॉलीवुड में डैब्‍यू करने जा रही है.

सूत्रों की मानें तो फिल्‍म का बड़ा हिस्‍सा कंपलीट कर लिया गया है और इन दिनों बिग बी भी अपने टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में काफी व्‍यस्‍त नजर आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement