Advertisement

शामली फायरिंग: पुलिस ने मुख्य आरोपी गयूर को भी गिरफ्तार किया

पुलिस 200 लोगों के ख‍िलाफ मामला दर्ज कर चुकी है पुलिस 200 लोगों के ख‍िलाफ मामला दर्ज कर चुकी है
रोहित गुप्ता
  • शामली,
  • 11 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

शामली में समाजवादी पार्टी के जश्न में चली गोली से बच्चे की मौत के मामले में पुलिस ने पति गयूर व उसका साथी इनाम को गिरफ्तार कर लिया है. इन पर पुलिस ने 5 हजार रुपये का इनाम रखा था.

कांधला और कैराना से हुई गिरफ्तारी
गयूर को पुलिस ने कांधला से जबकि उसके साथी इनाम को कैराना से गिरफ्तार किया. पुलिस ने इस मामले में 200 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. गयूर नई चुनी गईं ब्लॉक प्रमुख के पति हैं.

Advertisement

200 लोगों पर लगी आईपीसी की 5 धाराएं
शामली के एसपी विजय भूषण ने बताया कि 200 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147 (दंगा भड़काने), 148 (घातक हथियारों के प्रदर्शन और दंगा) 149 और 143 (गैरकानूनी जुटान करने) और 188 ( नियम पालन के सरकारी आदेशों को न मानने) के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं नामजद आरोपी नई चुनी गई ब्लॉक प्रमुख के पति गयूर, सलीम, मुमताज, महताब और नफीस के खिलाफ सूचना देने वाले के लिए पांच हजार रुपये इनाम का ऐलान भी किया था.

अखिलेश ने किया 5 लाख की मदद का ऐलान
इस बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मारे गए बच्चे के परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद करने का ऐलान किया है. उनके प्रवक्ता ने कहा कि दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. उसे सख्त सजा दी जाएगी. इस मामले में बीजेपी ने प्रदेश सरकार की तीखी निंदा की है. पार्टी ने अखिलेश सरकार की तुलना मुगल सल्तनत से करते हुए कहा है कि गुंडों को मनमर्जी करने का सरकारी लाइसेंस दिया जा रहा है.

Advertisement

मामले के चार अन्य आरोपी एहसान, शादाब, रकीब और सादिक को वीडियो क्लीप की मदद से पहचान कर मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया था. स्थानीय निकाय चुनाव में जीतने वाली समाजवादी पार्टी उम्मीदवार नफीसा के विजय जुलूस में चली गोली से आठ साल के समी की मौत हो गई थी. समी कैरान इलाके में रिक्शा से अपने घर जा रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement