Advertisement

वॉर्न ने जड़ा मुक्का, पोर्न स्टार का पलटवार- दिखा दी मर्दानगी?

वलेरी फॉक्स ने इस घटना को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- ट्विटर पर साझा किया है. फॉक्स ने अपने चेहरे की तस्वीर का वह हिस्सा शेयर किया है, जहां उसे मुक्का लगा है.

वलेरी फॉक्स और शेन वार्न वलेरी फॉक्स और शेन वार्न
विश्व मोहन मिश्र
  • लंदन,
  • 24 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST

ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न न सिर्फ अपने खेल से सुर्खियां बटोरीं, बल्कि विवादों की वजह से भी अक्सर चर्चा में रहते हैं. 48 साल के वॉर्न  एक और विवाद की वजह से मुश्किल में पड़ सकते हैं. दरअसल, एक पोर्न स्टार ने वॉर्न पर मुक्का जड़ने का आरोप लगाया है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सेंट्रल लंदन के एक मशहूर बार में वॉर्न ने शनिवार को 31 साल के वलेरी फॉक्स के चहरे पर जोरदार मुक्का जड़ा. इसके बाद उस पोर्न स्टार को अपना चेहरा ढंकते हुए बार से बाहर निकलते देखा गया. बताया जाता है कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी द्वारा मारे जाने के बाद वह फर्श पर गिर गई थी.

Advertisement

फॉक्स ने वॉर्न की शिकायत पुलिस से की है. साथ ही इस घटना को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- ट्विटर पर साझा किया है. फॉक्स ने अपने चेहरे की तस्वीर का वह हिस्सा शेयर किया है, जहां उसे मुक्का लगा है. साथ ही वॉर्न को नीचा दिखाने के लिए लिखा है- 'गर्व का अहसास कर रहे हो ? महिला पर हाथ उठाकर? नीच हो तुम.' पुलिस इस घटना की जांच कर रही है. साथ ही वह सीसीटीवी फुटेज जुटाने की कोशिश में है.

फॉक्स ने एक और ट्वीट किया- 'नहीं, मैं झूठ नहीं बोल रही हूं.. सिर्फ इसलिए कि आप मशहूर हैं... इसका अर्थ यह नहीं है कि आप महिलाओं को हिट कर आगे निकल जाएं.' साथ ही फॉक्स ने मेट्रोपॉलिटन पुलिस इवेंट कार्ड की तस्वीर भी ट्विटर पर शेयर की है. वह वेस्टमिन्स्टर पुलिस स्टेशन पहुंची थीं.

Advertisement
यह पहला मौका नहीं, जब किसी महिला को लेकर वॉर्न विवादों में घिरे हों. 2000 में ब्रिटिश नर्स डोना राइट ने वॉर्न पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने वॉर्न से उपकप्तानी छीन ली. वॉर्न कभी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान नहीं बन पाए. इसके अलावा वॉर्न के कई अन्य महिलाओं से संबंध रहे, जिसके चलते उनकी वाइफ सिमोना उनसे अलग हो चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement