Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद शेन वॉर्न ने एलिस्टेयर कुक को जमकर लताड़ा

इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉर्न एक बार फिर निशाना साधा है. वॉर्न ने कुक को कप्तानी छोड़ने या हमेशा के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेने की सलाह दी है.

एलिस्टेयर कुक एलिस्टेयर कुक
aajtak.in
  • लंदन,
  • 28 जून 2014,
  • अपडेटेड 7:07 AM IST

इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉर्न एक बार फिर निशाना साधा है. वॉर्न ने कुक को कप्तानी छोड़ने या हमेशा के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेने की सलाह दी है.

वॉर्न पहले भी कुक की कप्तानी की आलोचना करते रहे हैं, और श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के बाद एक बार फिर उन्होंने इंग्लिश कप्तान पर निशाना साधा है. वॉर्न ने कुक पर यह निशाना ऐसे समय में साधा है जबकि इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ 9 जुलाई से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारियों में जुटी है.

Advertisement

श्रीलंका ने हैंडिग्ले में दूसरे टेस्ट मैच में आखिरी ओवर में जीत दर्ज की और वॉर्न ने इसे अंतरराष्ट्रीय कप्तानी का सबसे बुरा दिन करार दिया और इसके लिये कुक को जिम्मेदार ठहराया. वॉर्न ने डेली टेलीग्राफ में अपने कॉलम में लिखा है, 'एलिस्टेयर कुक्ड कुक के साथ चलने के तीन रास्ते हैं. पहला सभी चुपचाप रहें और चीजें जैसी चल रही हैं उन्हें वैसे चलने दें और यह उम्मीद करें कि वह बल्लेबाजी फॉर्म में लौट आए और कोई ऐसा चमत्कार हो जाए कि किसी मोड़ पर उसका दिमाग काम करने लग जाए.'

उन्होंने आगे लिखा है, 'दूसरा वह कप्तानी छोड़कर अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान लगाएं और तीसरा और सभी के लिए सबसे उपयुक्त कि वह खेल से पूरी तरह से ब्रेक ले लें. कई लोग जिनमें मैं भी शामिल हूं, सोचते हैं कि उसे कप्तान पद से हट जाना चाहिए.'

Advertisement

कुक इस समय बहुत खराब फॉर्म में चल रहे हैं उन्होंने अपना आखिरी शतक एक साल पहले लगाया था. इसके बाद वह लगातार रन बनाने के लिए जूझते रहे और उनकी अगुवाई में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज 0-5 से गंवानी पड़ी. वॉर्न ने कहा, 'वह नहीं जानता कि क्या करना है क्योंकि वह लकीर का फकीर है और उसकी खराब फॉर्म ने स्थिति और खराब कर दी है.'

उन्होंने इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच आखिरी टेस्ट मैच के अंतिम दिन के खेल का जिक्र करते हुए कहा, 'सोमवार को हैंडिग्ले में मैंने कप्तानी का सबसे बुरा दिन देखा. पिछले 25 साल में मैंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी का इतनी बुरी स्थिति नहीं देखी. यह भयानक था और यह कहने वाला मैं अकेला नहीं हूं.'

वॉर्न ने इसके साथ ही स्पष्ट किया कि उनकी कुक से व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है. उन्होंने कहा, 'यह कॉलम व्यक्तिगत हमले के लिए नहीं है. एलिस्टेयर आपको रणनीतिकार के रूप में सुधार की जरूरत है या फिर इंग्लैंड को किसी और को यह जिम्मेदारी सौंपनी होगी. मैं अकेला ऐसा कहने वाला नहीं हूं. कृपा करके (इंग्लैंड के पूर्व कप्तानों) माइकल वॉन, नासिर हुसैन और अन्य सफल कप्तानों से पूछ लो जो कड़े और निर्मम थे.'

Advertisement

वार्न ने कहा, 'अगर मैं ऑस्ट्रेलियाई चीयरलीडर होता है जैसे कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड सोचता है तो मैं कुक की आलोचना नहीं करता. मैं तो यही कहता कि उसे पद पर बनाए रखो क्योंकि यह ऑस्ट्रेलिया के लिए अगले साल एशेज के दौरान सबसे अच्छी बात होगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement