Advertisement

वॉर्न से लगी शर्त, अगर AUS जीती तो पीली जर्सी पहनकर घूमेंगे गांगुली!

सौरव गांगुली ने कहा कि इंग्लैंड की टीम अपने घर पर खिताब की प्रबल दावेदार है और अभी उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीती है. ऐसे में इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी जीत सकता है .

आजतक के मंच पर दिग्गज आजतक के मंच पर दिग्गज
केशवानंद धर दुबे
  • लंदन,
  • 31 मई 2017,
  • अपडेटेड 1:35 AM IST

चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले आजतक के मंच पर जुटे क्रिकेट की दुनिया के दिग्गज कप्तान, जिन्होंने लंदन में खास आयोजन 'सलाम क्रिकेट' के दौरान बताया कि कौन-सी टीम इस बार चैंपियन बनने की होड़ में शामिल हैं. किन खिलाड़ियों का रहेगा इस टूर्नामेंट में बोलबाला और टीम इंडिया के लिए क्या रहेंगी सबसे बड़ी चुनौतियां.

माइकल क्लार्क ने चैंपियंस ट्रॉफी के प्रबल दावेदार के सवाल पर जवाब दिया कि , मैं चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल की भविष्यवाणी करता हूं. ये दोनों ही टीम चैंपियंस ट्रॉफी जीत सकती है.

Advertisement

लेकिन सौरव गांगुली ने कहा कि इंग्लैंड की टीम अपने घर पर खिताब की प्रबल दावेदार है और अभी उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीती है. ऐसे में इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी जीत सकता है .

इसी पर चुटकी लेते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने सौरव गांगुली से कहा- यदि ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड को हराता है, तो गांगुली को एक दिन के लिए ऑस्ट्रेलियाई जर्सी पहननी होगी और अगर इंग्लैंड जीतता है, तो वे खुद इंग्लैंड की जर्सी पहनेंगे. दोनों ने एक-दूसरे की चुनौती स्वीकार कर ली.

इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी की दावेदारी के सवाल पर वॉर्न ने कहा कि भारत बड़ा दावेदार हैं. वो किसी भी कंडीशंस में मजबूत टीम है.

विराट कोहली हैं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
वॉर्न ने कहा मुझे अभी भी लगता है कि विराट कोहली दुनिया के सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं. स्टीव स्मिथ , जो रूट और एबी डिविलियर्स बेहरतरीन हैं, लेकिन कोहली मेरे लिए बेस्ट हैं, क्योंकि उनमें मैच जिताने और बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल करने की क्षमता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement