Advertisement

पाकिस्तान सुपर लीग टी20 टूर्नामेंट में खेलेंगे शेन वाटसन : पीसीबी

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर शेन वाटसन ने अगले साल फरवरी में दुबई और शारजाह में होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग टी20 टूर्नामेंट में खेलने को लेकर मंजूरी जताई है.

शेन वाटसन शेन वाटसन
स्वाति गुप्ता
  • कराची,
  • 13 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर शेन वाटसन ने अगले साल फरवरी में दुबई और शारजाह में होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग टी20 टूर्नामेंट में खेलने को लेकर मंजूरी जताई है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि वाटसन पीएसएल के साथ करार करने वाले 152वें विदेशी खिलाड़ी हो गए हैं. पीएसएल दिसंबर में खिलाड़ियों की नीलामी करेगा जिसमें पांच टीमों में होड़ होगी और हर टीम चार से पांच विदेशी खिलाड़ी खरीद सकती है.

Advertisement

पीएसएल प्रोजेक्ट के प्रमुख नजम सेठी ने कहा कि वाटसन पीएसएल में आकषर्ण का केंद्र होंगे. उन्होंने कहा कि पीएसएल ड्राफ्ट प्रक्रिया में विदेशी खिलाड़ी पर 200000 से 250000 डॉलर खर्च किए जा सकते हैं.

गौरतलब है कि शेन वाटसन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर चुके हैं. इस 34 वर्षीय क्रिकेटर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ कार्डिफ में खेला था, जिसमें उनकी टीम को 169 रन से हार का सामना करना पड़ा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement