Advertisement

चीनः मातम में बदला नए साल का जश्न, भगदड़ में 35 लोगों की मौत

पड़ोसी देश चीन के शंघाई में नए साल का जश्न मातम में बदल गया. शंघाई में न्यू ईयर ईव पर शहर के मशहूर पर्यटन स्थान बुंद में एक आयोजन के दौरान हुई भगदड़ में 35 लोगों की मौत हो गई और 42 घायल हो गए.

चीनः नए साल के जश्न में भगदड़, 35 लोगों की मौत चीनः नए साल के जश्न में भगदड़, 35 लोगों की मौत
aajtak.in
  • बीजिंग,
  • 01 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

पड़ोसी देश चीन के शंघाई में नए साल का जश्न मातम में बदल गया. शंघाई में न्यू ईयर ईव पर शहर के मशहूर पर्यटन स्थान बुंद में एक आयोजन के दौरान हुई भगदड़ में 35 लोगों की मौत हो गई और 42 घायल हो गए.

खबरों के मुताबिक, बताया जाता है कि शंघाई के चर्चित बुंद इलाके में स्थित चेन्यी स्क्वायर पर स्थानीय समयानुसार रात 11:35 बजे पर लोग अमेरिकी डॉलर जैसे दिखाई दे रहे कूपन जमा करने में जुटे थे. उसी दौरान यह हादसा हुआ. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ‘डॉलर बिल’ की तरह नजर आने वाले कुछ कूपन बुंद के करीब बिल्डिंग की तीसरी मंजिल की खिड़की से नीचे फेंक दिए गए और नीचे नदी के किनारे खड़े लोगों में उन्हें लेने के लिए होड़ मच गई.

Advertisement

खबर के मुताबिक, इसी दौरान हादसा हुआ. घायलों में कई छात्र हैं. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि भगदड़ कैसे मची. घटना की जांच की जा रही है. शहर के प्रशासन ने बचाव अभियानों और उसके बाद की स्थिति से निपटने के लिए एक टीम तैयार की है.

प्रख्यात बुंद इलाका शंघाई में न्यू ईयर ईव पर कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए पसंदीदा स्थान है. आम तौर पर इस दौरान यहां करीब 3,00,000 लोग आते हैं.

इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement