Advertisement

कमला मिल हादसे में सिद्धार्थ महादेवन की सफाई, बोले- मैं मालिक नहीं हूं

मुंबई के एक रूफटॉप पब में गुरुवार आधी रात को लगी भीषण आग से 14 लोगों की मौत हो गई और 55 लोग इस हादसे में घायल हो गए. आ रही खबरों के मुताबिक इस पब में म्यूजिशियन सिद्धार्थ महादेवन का भी पैसा लगा हुआ था.

कमला मिल हादसे पर सिद्धार्थ महादेवन का बयान कमला मिल हादसे पर सिद्धार्थ महादेवन का बयान
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST

मुंबई के एक रूफटॉप पब में गुरुवार आधी रात को लगी भीषण आग से 14 लोगों की मौत हो गई और 55 लोग इस हादसे में घायल हो गए. आ रही खबरों के मुताबिक इस पब में म्यूजिशियन सिद्धार्थ महादेवन का भी पैसा लगा हुआ था. इस हादसे के बाद आए एक बयान में सिद्धार्थ ने कहा है कि वो इस पब में पार्टनर नहीं थे.

Advertisement

सिद्धार्थ ने अपने बयान में कहा कि हां उनका कुछ फैसा इस पब में इनवेस्ट हुआ था, लेकिन वो इसमें मालिक के साथ पार्टनर नहीं हैं. उन्हें इस बात के बारे में कोई जानकारी भी नहीं है. सिद्धार्थ ने आगे कहा कि न ही उनके पास कोई काल आया है और वो इस समय शहर में नहीं हैं. मालिक का नाम पूछने पर सिद्धार्थ ने कहा कि वो अभी किसी का भी नाम नहीं लेना चाहते हैं. उनके पब मोजोस में किसी भी हादसे की खबर उनके पास नहीं आई है. हालांकि उनकी जगह भी पूरी तरह से खत्म हो चुकी है.

मुंबई के पब में मौत की आग, 14 की गई जान-55 घायल, BMC पर सवाल

सिद्धार्थ ने कहा कि वो जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर हुआ क्या है. वो शहर से बाहर हैं इसलिए वो कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द मुंबई पहुंचकर मामले की जानकारी लें.

Advertisement

वहीं एनआई से बात करते हुए एक्ट्रेस जया बच्चन ने कहा कि वो कई बार कमला मिल गई हैं और ये जगह किसी भूल भूलैया से कम नहीं थी. कहीं न कहीं लापरवाही तो हुई है.

पब में रात 12 बजे बर्थडे केक काटा और 12.30 बजे आग में जलकर हो गई मौत

हादसे के बाद रेस्तरां मालिक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पब मालिक में से एक पार्टनर अभिजीत मानका पुणे निवासी हैं. इसके अलावा पुलिस अन्य दो पार्टनर नहतेश सांघवी और जिगर सांघवी की तलाश कर रही है. दोनों ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement