Advertisement

वाघेला का कांग्रेस से इस्तीफे का ऐलान, कहा- BJP में तो बिल्कुल नहीं जाऊंगा

गुजरात में कांग्रेस के अंदर घमासान सतह पर आ गया है. राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग की बात सामने आने के 24 घंटे के अंदर शंकर सिंह बघेला बगावत पर उतर आए हैं.

कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला
गोपी घांघर/साहिल जोशी
  • अहमदाबाद ,
  • 21 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

गुजरात में कांग्रेस के अंदर घमासान सतह पर आ गया है. राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग की बात सामने आने के 24 घंटे के अंदर शंकर सिंह बघेला बगावत पर उतर आए हैं. वाघेला ने जन्मदिन के बहाने अपने समर्थकों का जमावड़ा बुलाया. रैली में वाघेला ने बड़ा खुलासा किया है कि उन्हें कांग्रेस ने 24 घंटे पहले ही पार्टी से निकाल दिया है. वाघेला ने कहा- अभी मैं पार्टी में हूं लेकिन लगता है कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे निकाल दिया है. विनाश काले विपरित बुद्धि लेकिन बापू रिटायर होने वाला नहीं है. वाघेला ने कहा कि मैं कांग्रेस से इस्तीफे का ऐलान करता हूं और अपनी ओर से पार्टी को मुक्त करता हूं.

Advertisement

वाघेला ने कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि वे आत्मसम्मान से समझौता नहीं कर सकते. वाघेला ने कहा कि उनका लंबा सियासी इतिहास रहा है. वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में भी रह चुके हैं. वाघेला ने कहा कि मैं कहीं भी जा सकता हूं लेकिन बीजेपी में नहीं जाऊंगा. उन्होंने कहा, "मैंने विपक्ष के नेता के रूप में इस्तीफा दे दिया है राज्यसभा चुनाव के बाद मैं कांग्रेस के विधायक के रूप में भी इस्तीफा दे दूंगा. मुझे कांग्रेस बीजेपी का झंडा नहीं पहनना. किसी पार्टी का झंडा नहीं पहनना."

वाघेला के जन्मदिन के बहाने बुलाए इस कार्यक्रम में समर्थक नेता जुटे हैं. हालांकि, कांग्रेस ने अपने नेताओं से वाघेला के कार्यक्रम में जाने को मना किया है. राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग के लिए वाघेला गुट को जिम्मेदार माना जा रहा है. इसी साल होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में कांग्रेस को इससे बड़ा झटका लग सकता है. वाघेला ने साफ कहा कि क्रॉस वोटिंग में उनका कोई हाथ नहीं है बल्कि उन्होंने एनसीपी के नेताओं से भी मीरा कुमार के पक्ष में वोट कराया.

Advertisement

कांग्रेस छोड़ने की बात कही थी?

इस बीच, एक बड़ी खबर आ रही है. कल शंकर सिंह वाघेला एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल से मिले थे. उन्होंने बातचीत में कांग्रेस छोड़ने की बात कही थी. प्रफुल्ल पटेल से अगली मुलाकात फिर जल्दी ही हो सकती है.

खुलकर सामने आए वाघेला

अपने जन्मदिन कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं के आने पर रोक से गुस्साए वाघेला खुलकर सामने आ गए हैं. कार्यक्रम से पहले वाघेला ने कहा- पार्टी को राइट है अपने वर्कर को रोकने का. और वर्कर का राइट है आए या ना आए. ये एक्शन बहुत समय पहले लेना चाहिए था. हमने क्रॉस वोटिंग नहीं करवाई है. मैंने दो एनसीपी के विधायकों को लाकर वोट कराया. दो बजे जन्मदिन कार्यक्रम में पहुंचूंगा. वहीं पर सब बातें होंगी. कांग्रेस के 57 एमएलए के वोट मैंने करवाए हैं.

दूसरी ओर कांग्रेस ने अपने स्थानीय नेताओं को वाघेला की जन्मदिन पार्टी से दूर रहने को कहा है. कांग्रेस ने गुरुवार को राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने के बाद शंकर सिंह वाघेला के जन्मदिन में शामिल होने वाले कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्यवाही करने का ऐलान किया है. अपनी प्रतिक्रिया में वाघेला ने कहा कि मैंने तो अपना वोट कांग्रेस प्रत्याशी मीरा कुमार को ही दिया है. बाकी क्रॉस वोट किसने किया इसकी जांच करेंगे?

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement