Advertisement

शांति भूषण ने तेज की हमले की धार, कहा- AAP के संयोजक पद से इस्तीफा दें केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर अपना हमला जारी रखते हुए शांति भूषण ने पार्टी संयोजक से इस्तीफा मांगा है. हेडलाइंस टुडे को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में आम आदमी पार्टी के 89 वर्षीय सह संस्थापक शांति भूषण ने कहा, 'केजरीवाल रास्ता भटक गए हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए किरण बेदी बेस्ट च्वाइस हैं.'

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST

आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर अपना हमला जारी रखते हुए शांति भूषण ने पार्टी संयोजक से इस्तीफा मांगा है. हेडलाइंस टुडे को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में आम आदमी पार्टी के 89 वर्षीय सह संस्थापक शांति भूषण ने कहा, 'केजरीवाल रास्ता भटक गए हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए किरण बेदी बेस्ट च्वाइस हैं.'

टीवी टुडे नेटवर्क के मैनेजिंग एडिटर राहुल कंवल को दिए साक्षात्कार में शांति भूषण ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल केवल जीतना चाहते हैं, उन्हें पार्टी के संयोजक पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. क्योंकि आम आदमी पार्टी का विचार केजरीवाल से बड़ा है.'

Advertisement

भूषण ने आगे कहा, 'अरविंद ने अपने चारों ओर लोगों का घेरा बना रखा है, जो पार्टी को नुकसान पहुंचा रहा है.' गौरतलब है कि हाल ही में बीजेपी में शामिल हुई शाजिया इल्मी ने आम आदमी पार्टी छोड़ने से पहले यही आरोप लगाए थे.

सीनियर भूषण ने यह भी दावा किया कि उनके बेटे और जाने माने वकील 'आप' नेता प्रशांत भूषण भी व्यक्तिगत रूप से उनसे सहमत होंगे. लेकिन चुनाव का समय होने से वह सार्वजनिक रूप से इसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं. भूषण ने कहा, 'नए संयोजक के चुनाव के लिए दस फरवरी के बाद आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी और यह बैठक मैं खुद बुलाऊंगा.'

विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता 7 फरवरी को वोट करेगी और 10 फरवरी को नतीजों की घोषणा होगी.

Advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री शांति भूषण और अब आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े दानदाता ने एक बार फिर किरण बेदी को लेकर अपना मत स्पष्ट किया. उन्होंने कहा, 'दिल्ली की मुख्यमंत्री के लिए किरण बेदी सबसे उपयुक्त हैं. उनका ट्रैक रिकॉर्ड कहता है कि वह एक बढ़िया सरकार देंगी.'

केजरीवाल पर अपने हमले को आगे बढ़ाते हुए भूषण ने कहा , 'मेरे लिए कांग्रेस के अजय माकन दूसरे नंबर आते हैं. लेकिन बिना भ्रष्टाचार के कांग्रेस की कल्पना मुश्किल है.' केजरीवाल के लिए भूषण के पास केवल सहानूभूति है. आगे कहते हैं, 'भ्रष्टाचार के खिलाफ केजरीवाल के पास बढ़िया ट्रैक रिकॉर्ड है, मुख्यमंत्री के रूप में उन पर भरोसा किया जा सकता है.'

इससे पहले केजरीवाल ने भूषण के बयान को खारिज कर दिया. 'आप' नेता ने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है.

क्या भूषण को चुनाव के दौरान इस तरह के बयान देने से बचना चाहिए था? इस सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा, 'उन्हें इस बारे में बताया जाना चाहिए था, मैं यही कह सकता हूं कि मैं उनके सामने तथ्य रखूंगा, ताकि चीजें स्पष्ट हों.'

दूसरी ओर किरण बेदी ने शांति भूषण के बयान का स्वागत किया. बेदी ने कहा, 'अगर उन्होंने ऐसा कहा है, तो मैं उन्हें धन्यवाद देती हूं.' बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा, 'वे उस टीम का हिस्सा थे और इस तरह के विचार बीजेपी की सोच को मजबूत बनाते हैं.'

Advertisement

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जब सारी पार्टियों पूरा जोर लगाए हुए हैं. शांति भूषण के बयान ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी, जिस पर आम आदमी पार्टी के दूसरे नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी. योगेन्द्र यादव ने कहा, 'मैं समझ नहीं पा रहा कि शांति भूषण कैसे किरण बेदी के बीजेपी ज्वाइन करने के फैसले को जायज ठहरा सकते हैं, जिसे सांप्रदायिक पार्टी कहते हैं.'

योगेन्द्र यादव ने आगे जोड़ा, 'वे हमारे वरिष्ठ सहयोगी हैं और पार्टी में उनका कद पिता सामान है. यह उनका कर्तव्य है कि बच्चों के साथ लड़ने से बचा जाए.' इसके अलावा सीनियर भूषण के बेटे प्रशांत भूषण ने भी अपने पिता के बयान से खुद को अलग कर लिया. उन्होंने कहा, 'मैं उनके बयान से सहमत नहीं हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement