Advertisement

शिंदे ने जताई कांग्रेस-NCP के विलय की आस, शरद पवार ने तुरंत किया निराश

जलगांव में चुनाव प्रचार करने पहुंचे शरद पवार से शिंदे के बयान पर सवाल किए गए. इन सवालों पर पवार ने कहा कि शिंदे अपनी पार्टी के बारे में बोल सकते हैं. मैं अपनी पार्टी का मुखिया हूं और इसके बारे में मैं ज्यादा जानता हूं.

एनसीपी चीफ शरद पवार (फोटो- ANI) एनसीपी चीफ शरद पवार (फोटो- ANI)
aajtak.in
  • जलगांव, महाराष्ट्र,
  • 09 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

  • शिंदे ने कांग्रेस-एनसीपी के एक होने की उम्मीद जताई
  • NCP चीफ शरद पवार ने शिंदे के बयान से किया किनारा

कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विलय की चर्चा को शरद पवार ने एक बार फिर झटका दिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे के दोनों पार्टियों के साथ आने वाले बयान को नजरअंदाज करते हुए एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि मेरी पार्टी के बारे में मैं ज्यादा जानता हूं.

Advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने सोलापुर में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि कांग्रेस और एनसीपी दोनों बराबर हैं और दोनों एक ही पेड़ के नीचे बड़े हुए हैं. ये कहते हुए शिंदे ने कहा था एक दिन कांग्रेस जरूर संयुक्त होगी.

शरद पवार ने दिया ये बयान

बुधवार को जलगांव में चुनाव प्रचार करने पहुंचे शरद पवार से शिंदे के बयान पर सवाल किए गए. इन सवालों पर पवार ने कहा कि शिंदे अपनी पार्टी के बारे में बोल सकते हैं. मैं अपनी पार्टी का मुखिया हूं और इसके बारे में मैं ज्यादा जानता हूं.

पहले भी ऐसी चर्चाओं को नकार चुके हैं शरद पवार

कांग्रेस और एनसीपी के विलय की बात पहले भी हो चुकी है. लोकसभा चुनाव 2019 के बाद भी इसका जिक्र चला था, लेकिन शरद पवार ने आधिकारिक तौर पर इसे नकार दिया था. इसके बाद एक इंटरव्यू में शरद पवार ने बताया था कि कांग्रेस को लगता है दोनों पार्टियों को साथ आना चाहिए.

Advertisement

बता दें कि शरद पवार लंबे तक समय कांग्रेस में रहे हैं. 1999 में पवार ने कांग्रेस से खुद को अलग कर लिया था और एनसीपी का गठन किया था. अब जबकि कांग्रेस और एनसीपी दोनों ही दल अपने चुनावी अस्तित्व को लेकर जूझ रहे हैं तो ऐसे में शिंदे का बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, लेकिन पवार ने चुनावी माहौल में उठी इस चर्चा पर फिलहाल विराम लगा दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement