Advertisement

PM मोदी की हत्‍या की साजिश पर बोले शरद पवार- ये सहानुभूति पाने का प्रयास

शरद पवार ने उस पत्र को खारिज कर दिया है, जिसके आधार पर यह कहा गया कि पीएम मोदी की हत्या की साजिश रची जा रही है.

शरद पवार शरद पवार
रणविजय सिंह/पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 11 जून 2018,
  • अपडेटेड 7:24 AM IST

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने पीएम मोदी की हत्‍या की साजिश की खबर को सहानुभूति बटोरने का प्रयास बताया है. उन्‍होंने उस पत्र को खारिज कर दिया है, जिसके आधार पर यह कहा गया कि पीएम मोदी की हत्या की साजिश रची जा रही है.

पुणे में राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 20वें  स्‍थापना दिवस के अवसर पर बोलते हुए शरद पवार ने कहा, 'वो कहते हैं कि धमकी भरा पत्र मिला है. आज एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी मुझसे मिले, उन्‍होंने पूरी जिंदगी सीआईडी में काम किया है. उस अधि‍कारी ने मुझे बताया कि इन खतों में कुछ दम नहीं है. अगर धमकी के खत आते हैं तो कोई अखबार को नहीं बताता. सीआईडी को सूचित करता है और सतर्कता बरती जाती है.'

Advertisement

शरद पवार ने आगे कहा, 'खतों में सत्‍यता है कि नहीं इसपर मुझे शक है. धमकी भरे खत आए हैं ऐसा कहकर लोगों की सहानुभूति लेने का प्रयास किया जा रहा है. मुझे भरोसा है कि लोग इस पर विश्‍वास नहीं करेंगे.'

ये है मामला

दरअसल, माओवादियों की एक चिट्ठी सामने आई है, जिसमें राजीव गांधी की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश रचने का खुलासा हुआ है. 18 अप्रैल को रोणा जैकब द्वारा कॉमरेड प्रकाश को लिखी गई चिट्ठी में कहा गया कि हिंदू फासिस्म को हराना अब काफी जरूरी हो गया है. मोदी की अगुवाई में हिंदू फासिस्ट काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, ऐसे में इन्हें रोकना जरूरी हो गया है.

इसमें लिखा है कि मोदी की अगुवाई में बीजेपी बिहार और बंगाल को छोड़ करीब 15 से ज्यादा राज्यों में सत्ता में आ चुकी है. अगर इसी तरह ये रफ्तार आगे बढ़ती रही, तो माओवादी पार्टी को खतरा हो सकता है. इसलिए वह सोच रहे हैं कि एक और राजीव गांधी हत्याकांड की तरह घटना की जाए.

Advertisement

इस चिट्ठी में कहा गया कि अगर ऐसा होता है, तो ये एक तरह से सुसाइड अटैक लगेगा. हमें लगता है कि हमारे पास ये चांस है. मोदी के रोड शो को टारगेट करना एक अच्छी प्लानिंग हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement