Advertisement

शरद यादव आज से करेंगे बिहार के दूसरे चरण की यात्रा की शुरुआत, नीतीश के खिलाफ करेंगे हल्ला बोल

शरद यादव नीतीश पर आरोप लगा रहे हैं कि जिस तरीके से उन्होंने भाजपा के साथ सांठगांठ करके नई सरकार बनाई है वह 2015 बिहार विधानसभा में महागठबंधन को मिले जनादेश का अपमान है.

शरद यादव शरद यादव
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 25 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:40 AM IST

राज्यसभा सांसद और जनता दल यूनाइटेड के बागी नेता शरद यादव सोमवार से बिहार में दूसरे चरण की यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. अपने दूसरे चरण की यात्रा के दौरान शरद यादव 4 दिन बिहार के अलग-अलग हिस्सों का दौरा करेंगे और राज्य में जेडीयू और बीजेपी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल करेंगे.

आरजेडी और कांग्रेस के साथ गठबंधन तोड़कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस तरीके से भाजपा के साथ तालमेल करके नई सरकार का गठन किया है उससे शरद यादव काफी नाराज है. पिछले 2 महीने से वह लगातार नीतीश के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं. शरद यादव नीतीश पर आरोप लगा रहे हैं कि जिस तरीके से उन्होंने भाजपा के साथ सांठ-गांठ करके नई सरकार बनाई है वह 2015 बिहार विधानसभा में महागठबंधन को मिले जनादेश का अपमान है.

Advertisement

पिछले महीने 10 अगस्त को शरद यादव ने बिहार में अपने पहले चरण की यात्रा के दौरान 4 दिनों तक राज्य का दौरा किया था और कई सभाएं भी की थीं. जहां उन्होंने नीतीश के फैसले को गलत बताते हुए जनता से अपील की थी कि महागठबंधन भले ही राजनीतिक तौर पर टूट गया हो लेकिन जनता के बीच में यह बना रहना चाहिए.

सोमवार से शुरू हो रहे बिहार में अपने दूसरे चरण की यात्रा के दौरान अगले 4 दिनों में शरद यादव तकरीबन 30 सफाई करेंगे. इस दौरान शरद यादव पटना, आरा, बक्सर, कैमूर, सासाराम, औरंगाबाद, गया और जहानाबाद जिलों का दौरा करेंगे और जनसभाएं करेंगे.

गौरतलब है कि जिस तरीके से शरद यादव ने पिछले 2 महीने से पार्टी के खिलाफ बागी तेवर अपनाए हैं, उसको देखते हुए जेडीयू ने राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू से मुलाकात करके उनकी सदस्यता खत्म करने की सिफारिश की है. इससे पहले शरद यादव आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की 27 अगस्त को हुई 'देश बचाओ, भाजपा भगाओ' रैली में भी शामिल हुए थे.

Advertisement

शरद यादव के नेतृत्व में जेडीयू के अन्य बागी नेताओं ने असली जेडीयू होने का दावा किया था और पार्टी के सिंबल पर दावा ठोंका था. शरद यादव गुट ने चुनाव आयोग में भी असली जेडीयू होने का दावा ठोका था. हालांकि, चुनाव आयोग ने शरद गुट को असली जेडीयू के तौर पर मान्यता देने से इनकार कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement