Advertisement

मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, निफ्टी 10800 के पार

शुक्रवार को सेंसेक्‍स 35 अंक बढ़त के साथ 35,963 के स्‍तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी में भी मामूली बढ़त दर्ज की गई .

सेंसेक्‍स 35 अंक बढ़त के साथ 35,963 के स्‍तर पर बंद हुआ सेंसेक्‍स 35 अंक बढ़त के साथ 35,963 के स्‍तर पर बंद हुआ
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 14 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए. शुक्रवार को सेंसेक्स 35 अंक बढ़त के साथ 35,963 पर और निफ्टी 14 की तेजी के साथ 10, 805 पर बंद हुआ.

इससे पहले, सेंसेक्स सुबह 30.55 अंकों की मजबूती के साथ 35960.19 पर जबकि निफ्टी 7.05 अंकों की कमजोरी के साथ 10,784.50 पर खुला. सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल भारती एयरटेल में सबसे ज्यादा तेजी रही. एयरटेल के शेयर 5.32 फीसदी उछलकर बंद हुए. इसके अलावा यस बैंक, ओएनजीसी, एनटीपीसी, इंफोसिस, एसबीआई, टीसीएस, कोल इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भी तेजी रही.

Advertisement

इस सप्‍ताह ऐसी रही चाल

इससे पहले अमेरिकी और यूरोपीय मार्केट में चल रही तेजी का असर गुरुवार को भी भारतीय बाजारों पर दिखा.  सेंसेक्स 150.57 अंकों की बढ़त के साथ 35,929.64 पर और निफ्टी 53.95 अंकों की तेजी के साथ 10,791.55 पर बंद हुआ. वहीं बुधवार को प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 629 अंक की मजबूती के साथ 35779 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 188 अंक उछलकर 10737 के स्‍तर पर रहा. जबकि मंगलवार को सेंसेक्‍स 190 अंकों की बढ़त के साथ 35,150 के स्‍तर पर बंद हुआ तो निफ्टी करीब 61 अंक बढ़कर 10,550 के स्‍तर पर आ गया. हालांकि सोमवार को सेंसेक्‍स 713.53 अंक यानी 2 फीसदी टूटकर 34,959.72 के स्‍तर पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 205.25 अंक यानी 1.92 फीसदी टूटकर क्रमशः 10,488.45 के स्‍तर पर रहा.

Advertisement

रुपये का ये रहा हाल

गुरुवार की बढ़त के बाद रुपये की शुरुआत शुक्रवार को कमजोरी के साथ हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे टूटकर 71.78 के स्तर पर खुला. बता दें कि डॉलर के मुकाबले रुपया कल 33 पैसे बढ़कर 71.68 के स्तर पर बंद हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement