Advertisement

106 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स 25,150 पर बंद

शेयर बाजार ने सोमवार के कारोबार में गिरावट के साथ शुरुआत की लेकिन कुछ ही समय बाद सेंसेक्स और निफ्टी संभलते नजर आए. इसके साथ ही सत्र के अंत में सेंसेक्स 106 अंकों और निफ्टी 40 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज बंबई स्टॉक एक्सचेंज
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 14 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुआ. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 106 अंकों की बढ़त के साथ 25,150 पर और निफ्टी 40 अंकों की बढ़त के साथ 7,650 पर बंद हुआ.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 08.83 अंकों की गिरावट के साथ 24,935.60 पर खुला और 106 अंकों या 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 25,150 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,194 के ऊपरी और 24,868 के निचले स्तर को छुआ.

Advertisement

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 52.25 अंकों की गिरावट के साथ 7,558.20 पर खुला और 40 अंकों या 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 7,650 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,663 के ऊपरी और 7,551 के निचले स्तर को छुआ.

कारोबार के दौरान टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, एलएंडटी, बजाज ऑटो और ओएनजीसी जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है, वहीं अदानी पोर्ट्स, हिंडाल्को, आइडिया, एचयूएल, कोल इंडिया, मारुति सुजुकी और इंफोसिस के शेयरों में उछाल देखने को मिली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement