
शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुआ. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 109 अंकों की गिरावट के साथ 24,825 पर और निफ्टी 38 अंकों की गिरावट के साथ 7,564 पर बंद हुआ.
हालांकि दोपहर के कारोबार में शेयर बाजार में रिकवरी देखने को मिली और ये कुछ देर के लिए हरे निशान में भी आ गए. इससे पहले चीन के बाजारों में गिरावट बढ़ने से सेंसेक्स और निफ्टी पर दबाव बना था. चीन का शंघाई इंडेक्स 5 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुआ है.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 147.22 अंकों की गिरावट के साथ 24,787.11 पर खुला और 109 अंकों या 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 24,825 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 24,962 के ऊपरी और 24,599 के निचले स्तर को छुआ.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 73.9 अंकों की गिरावट के साथ 7,527.45 पर खुला और 38 अंकों या 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 7,564 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,605 के ऊपरी और 7,494 के निचले स्तर को छुआ.
कारोबार के दौरान वेदांता, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक और एनटीपीसी में बढ़त दर्ज हुई. वहीं, विप्रो, बीएचईएल, टाटा पावर, ओएनजीसी, आइडिया सेल्युलर, सिप्ला, डॉ रेड्डीज और अदानी पोर्ट्स जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज हुई.