Advertisement

सेंसेक्स में 500 अंकों की उछाल, निफ्टी भी 150 अंक चढ़ा

भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को जोरदार उछाल देखने को मिल रही है. दोपहर के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स ने 500 अंक और निफ्टी ने 150 अंकों की जोरदार छलांग लगाई है.

घरेलु बाजार मजबूत, सेंसेक्स में 500 अंक की उछाल घरेलु बाजार मजबूत, सेंसेक्स में 500 अंक की उछाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

भारतीय शेयर बाजार ने हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को तेजी के साथ शुरुआत की. यह तेजी लगातार बरकरार है जिसके चलते दोपहर के कारोबार में शेयर बाजार में जोरदार उछाल देखने को मिल रही है. कारोबारी सत्र में सेंसेक्स ने 500 अंक और निफ्टी ने 150 अंकों की जोरदार छलांग लगाई है.

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स फिलहाल 429 अंक या 1.65 फीसदी की तेजी के साथ 26,393 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 130 अंकों या 1.65 फीसदी की तेजी के साथ 8,029 पर कारोबार कर रहे है.

Advertisement

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 26,130.36 पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 7,967.45 पर खुला.

गौरतलब है कि फेडरल रिजर्व ने अमेरिकी ब्याज दरों कोई बढ़ोतरी न करके इसे रिकॉर्ड निचले स्तर पर बरकरार रखा. इस सकारात्मक ग्लोबल संकेत का असर शुक्रवार को घरेलु शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement