Advertisement

शेयर बाजारों में लौटी तेजी, सेंसेक्स 110 अंक उछला

भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सपाट शुरुआत के बाद दोपहर के कारोबार में बढ़त देखने को मिल रही है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 110 अंकों या 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 25,721 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 30 अंकों या 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 7,820 पर कारोबार कर रहे है.

बाजार में गिरावट से सेंसेक्स 60 अंक नीचे बाजार में गिरावट से सेंसेक्स 60 अंक नीचे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सपाट शुरुआत के बाद दोपहर के कारोबार में बढ़त देखने को मिल रही है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 110 अंकों या 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 25,721 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 30 अंकों या 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 7,820 पर कारोबार कर रहे है.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 96.66 अंकों की तेजी के साथ 25,706.87 पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.80 अंकों की तेजी के साथ 7,811.10 पर खुला.

Advertisement

मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी तेजी का रुख देखने को मिल रहा है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.86 फीसदी की तेजी के साथ 10,609 पर है. वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.62 फीसदी की तेजी के साथ 10,765 पर कारोबार कर रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement