
शेयर बाजार ने हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार के कारोबार में गिरावट के साथ शुरुआत की है. शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 1 फीसदी की गिरावट दिखाई दे रही है.
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स फिलहाल 262 अंकों या 1.05 फीसदी की गिरावट के साथ 24,592 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 77 अंकों या 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 7,486 पर कारोबार कर रहे हैं.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 248 अंकों की गिरावट के साथ 24,606 पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 95 अंकों की गिरावट के साथ 7,467 पर खुला.