Advertisement

शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 23,900 के करीब, निफ्टी 7,265 पर

हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार के कारोबार में शेयर बाजार ने तेजी के साथ शुरुआत की है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स फिलहाल 134 अंकों या 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 23,928 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 34 अंकों या 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 7,275 पर कारोबार कर रहे हैं.

सेंसेक्स-निफ्टी में आधे फीसदी की बढ़त सेंसेक्स-निफ्टी में आधे फीसदी की बढ़त
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 21 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

शेयर बाजार ने हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार के कारोबार में तेजी के साथ शुरुआत की. हालांकि यह तेजी ज्यादा देर बरकरार नहीं रही और दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेज गिरावट देखने को मिल रही है.

अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में आधे फीसदी से ज्यादा की गिरावट दिखाई दे रही है. इसीके साथ सेंसेक्स एक बार फिर 24,000 के स्तर से नीचे आते हुए 23,906 पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी भी 7,265 के स्तर पर आ गया.

Advertisement

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स फिलहाल 134 अंकों या 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 23,928 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 34 अंकों या 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 7,275 पर कारोबार कर रहे हैं.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 132.71 अंकों की तेजी के साथ 24,194.75 पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 67.35 अंकों की तेजी के साथ 7,376.65 पर खुला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement