बाजार में बढ़त, निफ्टी 10128, सेंसेक्स 32870 पर बंद

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में बढ़त के साथ बंद हुआ. सोमवार को निफ्टी जहां 6 अंकों की बढ़त के साथ 10128 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स में 36.78 अंकों की बढ़त देखने को मिली. सेंसेक्स 32869.72 के स्तर पर बंद हुआ.

Advertisement
शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद

विकास जोशी

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. सोमवार को निफ्टी जहां 6 अंकों की बढ़त के साथ 10128 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स में 36.78 अंकों की बढ़त देखने को मिली. सेंसेक्स 32869.72 के स्तर पर बंद हुआ.

इंफोसिस रहा टॉप गेनर

निफ्टी 50 में सोमवार को आईटी शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया. इसके बूते इंफोसिस के शेयर जहां टॉप गेनर में शामिल हुए.  इसके अलावा हिंडाल्को, गेल और अन्य कई कंपनियों के शेयर टॉप गेनर  की श्रेणी में शामिल रहे.

Advertisement

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की. शुरुआती कारोबार में निफ्टी 6.75 अंक बढ़कर 10128.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स भी 47.10 अंकों की बढ़त के साथ 32880.04 पर कारोबार में जुटा हुआ था.

शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में ऑटो और टेलिकॉम शेयरों में तेजी दिखी. शुरुआती कारोबार में भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, इंफोसिस जैसे हैवीवेट शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया, लेक‍िन ये प्रदर्शन आगे बना नहीं रहा.      

गुरुवार को ऐसा रहा हाल

गुरुवार शाम को आए जीडीपी आंकड़ों ने शुक्रवार को शेयर बाजार को बढ़त के साथ शुरुआत करने में मदद की. हालांकि दोपहर में कारोबार के दिन गिरावट बढ़ गई. इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन हैवीवेट शेयरों में बिकवाली बढ़ने से निफ्टी में जहां 104.75 अंकों  की गिरावट देखने को मिली. वहीं, सेंसेक्स 316 अंक गिरकर बंद हुआ.

Advertisement

तेज रही शुरुआत

जीएसटी  लागू होने के बाद पहली बार आए जीडीपी आंकड़ों में तेजी ने घरेलू शेयर बाजार को भी रफ्तार देने का काम किया.  शुक्रवार को शेयर बाजार में बढ़त के साथ कारोबार शुरु हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement