
मेटल और सीमेंट शेयरों में आई तेजी से बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन निफ्टी 15.40 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स 83.20 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ.
दिवालिया कानून में संशोधन ने पीएसयू बैंकों के इंडेक्स को तेजी देने में मदद की. पीएसयू बैंकों के अलावा एफएमसीजी, रियल्टी और ऑटो इंडेक्स में भी बुधवार को तेजी देखने को मिली.
वैश्विक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार की बुधवार को शुरुआत भी तेज हुई. इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन सेंसेक्स जहां 91 अंक बढ़कर 33569 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी 24 अंक की तेजी के साथ 10351 के स्तर पर खुला.
लगातार पांचवें तेजी बरकरार
कुछ दिनों तक गिरावट के साथ शुरुआत करने के बाद पिछले पांच कारोबारी दिन से घरेलू शेयर बाजार में लगातार तेजी बनी हुई है. इन 5 कारोबारी दिन के दौरान शेयर बाजार की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई है और मार्केट बंद भी बढ़त के साथ हुआ है.
फिलहाल बाजार को हल्की बढ़त से संतोष करना पड़ रहा है. रिकॉर्ड स्तर का प्रदर्शन करने के आसार फिलहाल नहीं दिख रहे. आने वाले समय में वैश्विक बाजार का रुख और घरेलू स्तर पर सरकार की तरफ से लिए जाने वाले फैसलों का असर शेयर बाजार पर देखने को मिलेगा.
विकास जोशी