Advertisement

बाजार बढ़त के साथ बंद, निफ्टी 55 तो सेंसेक्स 174 अंक बढ़ा

सुबह से बढ़त के साथ कारोबार कर रहे बाजार में बंद होने तक तेजी कम हो गई. बुधवार निफ्टी और सेंसेक्स बढ़त के साथ बंद हुए. बुधवार को निफ्टी जहां 55 अंक बढ़कर 9914 पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स में भी 174 अंकों की बढ़त देखने को मिली.

शेयर बाजार शेयर बाजार
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

सुबह से बढ़त के साथ कारोबार कर रहे बाजार में बंद होने तक तेजी कम हो गई. बुधवार निफ्टी और सेंसेक्स बढ़त के साथ बंद हुए. बुधवार को निफ्टी जहां 55 अंक बढ़कर 9914 पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स में भी 174 अंकों की बढ़त देखने को मिली. सेंसेक्स 31671 के स्तर पर बंद हुआ.

विशेषज्ञों ने पहले ही अनुमान जता दिया था कि आरबीआई रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करेगा. हालांकि बाजार को आरबीआई से कुछ राहत की उम्मीद थी. आज के कारोबार में फार्मा और एफएमसीजी शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया. आज आईटी व मेटल शेयरों को छोड़ दें, तो सभी इंडेक्स बेहतर स्थ‍िति में रहे.

Advertisement

घरेलू बाजार से विदेशी निवेशक लगातार निकल रहे हैं. वह अपना पैसा शेयर बाजार से निकाल रहे हैं. आरबीआई के रेपो रेट में कोई बदलाव न करने से विदेशी निवेशक घरेलू बाजार में अपनी मौजूदगी बनाए रख सकते हैं और उनके यहां से बाहर निकलने के दौर पर अंकुश लग सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement