Advertisement

फेड रेट में बढ़ोतरी से बाजार में तेजी, सेंसेक्स 150 अंक मजबूत

यूएस फेडरल र‍िजर्व की तरफ से ब्याज दरों में बढ़ोतरी का घरेलू बाजार ने बढ़त के साथ स्वागत किया है. इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन सेंसेक्स 10.93 अंकों की बढ़त के साथ खुला. वहीं, निफ्टी भी 10.40 अंक बढ़कर 10,165.65 के स्तर पर खुला है.

शेयर बाजार शेयर बाजार
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST

यूएस फेडरल र‍िजर्व की तरफ से ब्याज दरों में बढ़ोतरी का घरेलू बाजार ने बढ़त के साथ स्वागत किया है. इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन सेंसेक्स 10.93 अंकों की बढ़त के साथ खुला. वहीं, निफ्टी भी 10.40 अंक बढ़कर 10,165.65 के स्तर पर खुला है.

शुरुआती कारोबार में बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है. फिलहाल सेंसेक्स 131.03 अंक मजबूत होकर 33,267.21 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी 35.65 अंकों की बढ़त के साथ 10,190.90 के स्तर पर बना हुआ है.

Advertisement

यूएस फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरें 0.25% की दर से बढ़ाई गई हैं. अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने दो दिन की बैठक के बाद इस साल पहली बार ब्याज दरें बढ़ाई हैं. वैश्व‍िक बाजार पर इसका मिलाजुला असर देखने को मिला है.

फिलहाल पीएसयू बैंक शेयरों में गिरावट का दौर बना हुआ है. दूसरी तरफ, मेटल व फार्मा शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें, तो एनएसई पर निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में कमजोरी नजर आ रही है.

अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद

भले ही घरेलू शेयर बाजार ने फेड रिजर्व  के ब्याज दर बढ़ाने का स्वागत बढ़त के साथ किया हो, लेक‍िन अमेरिकी बाजार के साथ ऐसा नहीं है. फेड रिजर्व  के इस फैसले के बाद अमेरिकी बाजार में गिरावट  देखने को मिली.

Advertisement

बुधवार को कारोबार में डाउ जोंस 45 अंक गिरकर 24,682 के स्तर पर बंद हुआ है. नैस्डैक 19 अंक कमजोर होकर 7,345 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं,  एसएंडपी 500 इंडेक्स की बात करें, तो यह 5 अंक लुढ़ककर 2,712 के स्तर पर बंद हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement