Advertisement

28 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को मिला-जुला रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 27.82 अंकों की तेजी के साथ 25,844.18 पर और निफ्टी 0.05 अंक की तेजी के साथ 7,914.75 पर बंद हुआ.

सबा नाज़
  • मुंबई,
  • 20 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को मिला-जुला रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 27.82 अंकों की तेजी के साथ 25,844.18 पर और निफ्टी 0.05 अंक की तेजी के साथ 7,914.75 पर बंद हुआ.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 125.98 अंकों की तेजी के साथ 25,942.34 पर खुला और 27.82 अंकों या 0.11 फीसदी तेजी के साथ 25,844.18 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,956.34 के ऊपरी और 25,716.81 के निचले स्तर को छुआ.

Advertisement

एनएसई में देखा गया तेजी और गिरावट का दौर
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 35.35 अंकों की बढ़त के साथ 7,950.05 पर खुला और 0.05 अंक या नगण्य फीसदी तेजी के साथ 7,914.75 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,950.40 के ऊपरी और 7,877.55 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई में देखी गई तेजी
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही. मिडकैप 10.83 अंकों की तेजी के साथ 11,064.13 पर और स्मॉलकैप 70.29 अंकों की तेजी के साथ 11,134.48 पर बंद हुआ. बीएसई के 19 में से 10 सेक्टरों में तेजी रही. धातु (3.77 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.81 फीसदी), आधारभूत वस्तुएं (1.65 फीसदी), उपभोक्ता सेवा (1.34 फीसदी) और बिजली (1.07 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही.

Advertisement

इन शेयरों में आई गिरावट
बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे ऊर्जा (1.24 फीसदी), दूरसंचार (1.22 फीसदी), तेल एवं गैस (0.73 फीसदी), वाहन (0.57 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.55 फीसदी).

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement