
देश के शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों के शुरुआती कारोबार में सोमवार को तेजी का रुख बना हुआ है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.28 बजे 231.28 अंकों की तेजी के साथ 24,949.27 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 68.95 अंकों की मजबूती के साथ 7,579.15 पर कारोबार कर रहे हैं.
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 83.71 अंकों की मजबूती के साथ 24,801.70 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 32.4 अंकों की बढ़त के साथ 7,542.60 पर खुले.