Advertisement

इंफोसिस नतीजों से शेयर बाजार में तेजी

देश के प्रमुख शेयर बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 9.56 बजे 57.11 अंकों की तेजी के साथ 28,477.23 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 25.60 अंकों की तेजी के साथ 8,629.05 पर कारोबार करते देखे गए.

देश के प्रमुख शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई. देश के प्रमुख शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

देश के प्रमुख शेयर बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 9.56 बजे 57.11 अंकों की तेजी के साथ 28,477.23 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 25.60 अंकों की तेजी के साथ 8,629.05 पर कारोबार करते देखे गए.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 38.30 अंकों की गिरावट के साथ 28,381.82 पर खुला.

Advertisement

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधरित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.95 अंकों की गिरावट के साथ 8,601.50 पर खुला.

आईटी दिग्गज इंफोसिस को वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में उम्मीद से बेहतर नतीजे मिले हैं. कंपनी को 3030 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 3097 करोड़ रुपये था. कंपनी के नतीजों की घोषणा के बाद बीएसई पर इंफोसिस के शेयर लगभग 8 फीसदी उछले वहीं एनएसई पर 3.4 फीसदी की उछाल दर्ज हुई.

रुपये में कमजोरी कायम
मंगलवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपए की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है. एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 4 पैसे की कमजोरी के साथ 63.70 पर खुला है. सोमवार को रुपया 19 पैसे की गिरावट के साथ 63.66 पर बंद हुआ था. सोमवार को यह भारी गिरावट सोने की कीमत में गिरावट से डॉलर इंडेक्स में आई मजबूती के चलते देखी गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement