Advertisement

बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 34729 और निफ्टी 10466 पर खुला

सोमवार को बीएसई सेंसेक्स ने 3.91 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की है. इस हल्की गिरावट के साथ यह 34,729.67 के स्तर पर कारोबार शुरू करने में कामयाब हुआ है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI) प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI)
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन की शेयर बाजार ने सपाट शुरुआत की है. सोमवार को एश‍ियाई बाजार में आई कमजोरी का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला है. इसके चलते दोनों सूचकांकों ने हल्की गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया है.

सोमवार को बीएसई सेंसेक्स ने 3.91 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की है. इस हल्की गिरावट के साथ यह 34,729.67 के स्तर पर कारोबार शुरू करने में कामयाब हुआ है.

Advertisement

वहीं, एनएसई निफ्टी की बात करें तो यह 6.30 अंकों की गिरावट के साथ 10,466.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.  

हालांकि अभी बाजार में गिरावट बढ़ने लगी है. फिलहाल (9.33AM) निफ्टी में गिरावट बढ़ गई है. अभी यह 19.65 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

सेंसेक्स की बात करें तो यह अभी 57.36 अंकों की गिरावट के साथ 34,676.22 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

शुरुआती कारोबार में निफ्टी-50 पर इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिम‍िटेड, विप्रो, टेक महिंद्रा, इंफोसिस के शेयर हरे निशान के ऊपर कारोबार कर रहे हैं. दूसरी तरफ, पीएम मोदी की तेल कंपनियों के साथ बैठक से पहले इन कंपनियों के शेयरों में गिरावट है.

निफ्टी-50 पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम, आईओसीएल और भारत पेट्रोलियम के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. इनके अलावा हिंदुस्तान यूनीलिवर के शेयर भी लाल निशान के नीचे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement