Advertisement

बाजार ने तेजी खोई, सेंसेक्स 37, निफ्टी 18 अं‍क गिरकर खुला

शेयर बाजार ने पिछले दो दिन बेहतर प्रदर्शन करने के बाद बुधवार को अपनी तेजी खो दी है. इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की है.

शेयर बाजार (प्रतीकात्मक तस्वीर) शेयर बाजार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST

शेयर बाजार ने पिछले दो दिन बेहतर प्रदर्शन करने के बाद बुधवार को अपनी तेजी खो दी है. इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की है.

बुधवार को सेंसेक्स ने 37.43 अंक की गिरावट के साथ 34,579.21 के स्तर पर शुरुआत की. वहीं, निफ्टी ने 17.55 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 10,596.80 के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की है.

Advertisement

शुरुआती कारोबार में आईटी और टेलीकॉम सेक्टरों के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. एयरटेल के प्रॉफिट में कमी आने का असर फिलहाल कंपनी के शेयरों पर नहीं दिख रहा है. एयरटेल के शेयरों में भी फिलहाल तेजी नजर आ रही है.

इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार ने तेज शुरुआत की. यह तेजी बाजार के बंद होने तक बनी रही. मंगलवार को सेंसेक्स 165.87 अंक बढ़कर 34,616.64 के स्तर पर बंद हुआ. 

वहीं, निफ्टी  ने 29.65 अंकों के साथ रफ्तार पकड़ी. इसकी बदौलत निफ्टी  10,614.35  के स्तर पर बंद हुआ. इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयरों में मंगलवार को लगातार तेजी जारी रही.

RIL टॉप गेनर में शामिल

मंगलवार को कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी होने से मार्केट कमजोर हुआ जरूर लेक‍िन आरआईएल, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक जैसे हैवीवेट शेयरों में तेजी से बाजार में मजबूती लौटी. निफ्टी 50 पर रिलायंस, यसबैंक, बजाजफाइनेंस समेत अन्य कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखने को मिली.

Advertisement

वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बूते मंगलवार को शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की है. इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन सेंसेक्स जहां 110 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ खुला है. वहीं, निफ्टी भी 17 अंक मजबूत हुआ है.

रुपया हुआ मजबूत

बुधवार को रुपये ने मजबूत शुरुआत की है. डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की मजबूती के साथ 66.36 के स्तर पर खुला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement