Advertisement

बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 145 और निफ्टी 53 अंक बढ़ा

इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है. शुक्रवार को सेंसेक्स 145.14 अंक बढ़कर 36496.37 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 53.10 अंकों की बढ़त के साथ 11,010.20 के स्तर पर बंद हुआ है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है. शुक्रवार को सेंसेक्स 145.14 अंक बढ़कर 36496.37 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 53.10 अंकों की बढ़त के साथ 11,010.20 के स्तर पर बंद हुआ है.

कारोबार खत्म होने के दौरान बजाज फाइनेंस, सनफार्मा, इंफोसिस और सिप्ला के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे. सेंसेक्स पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर 2.23 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ बंद हुए हैं. इस बढ़ोतरी की बदौलत कंपनी का एक  शेयर 1128.55 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है.

Advertisement

वहीं रुपये की बात करें , तो रुपया डॉलर के मुकाबले थोड़ा मजबूत हुआ है. कारोबार की शुरुआत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर करने के बाद रुपया फिलहाल 68.84 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

विशेषज्ञों का कहना है कि रुपये में कमजोरी बढ़ने से बाजार का मिजाज बिगड़ सकता था, लेक‍िन कारोबार के दौरान रुपये के संभलने से बाजार को सहारा मिला. इस वजह से यह पूरे दिन बेहतर हरे निशान के ऊपर कारोबार करने में सफल रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement