Advertisement

बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 38300 और निफ्टी 11500 के पार खुला

मंगलवार को शेयर बाजार ने सपाट शुरुआत की है. शुरुआती कारोबार में बैंक‍िंग शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. दूसरी तरफ, आईटी कंपनियों के शेयर हरे निशान के ऊपर कारोबार कर रहे हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST

इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार ने सपाट शुरुआत की है. वैश्विक बाजार से मिले कमजोर संकेतों के बूते मंगलवार को बाजार की हल्की शुरुआत हुई. मंगलवार को सेंसेक्स जहां 38300 के पार खुलने में कामयाब रहा. वहीं, निफ्टी भी 11500 के पार खुला है.

सेंसेक्स ने 9.89 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ कारोबार की शुरुआत की है. इस बढ़त के साथ यह 38322.41 के स्तर पर खुला है. निफ्टी की बात करें तो यह भी 6.80 अंकों की बढ़त के साथ 11575.60 के स्तर पर खुला है.

Advertisement

शुरुआती कारोबार में बैंक‍िंग शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. दूसरी तरफ, आईटी कंपनियों के शेयरों में काफी बढ़त देखने को मिल रही है.

टीसीएस, टाटा मोटर्स के शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए हैं. दूसरी तरफ, एचयूएल, आईटीसी, एचपीसीएल और अल्ट्राटेक के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

सोमवार को बाजार ने शुरुआत तो तेज की लेक‍िन यह बंद भारी गिरावट के साथ हुआ. दरअसल कारोबार के आख‍िरी घंटे में बिकवाली बढ़ने से बाजार कमजोर हुआ.

इसके चलते सेंसेक्स ने  332.55 अंकों की कटौती के साथ 38,312.52 के स्तर पर अपना कारोबार समेटा. दूसरी तरफ, निफ्टी भी कमजोर हुआ. यह 98.15 अंक गिरकर 11,582.35 के स्तर पर बंद हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement