Advertisement

नई ऊंचाई पर पहुंचा बाजार, सेंसेक्स पहली बार 36850 के पार खुला

इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार ने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर कारोबार की शुरुआत की है. सोमवार को रिकॉर्ड  स्तर पर पहुंचकर बंद होने के बाद मंगलवार को सेंसेक्स खुला भी रिकॉर्ड स्तर पर है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST

इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार ने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर कारोबार की शुरुआत की है. सोमवार को रिकॉर्ड  स्तर पर पहुंचकर बंद होने के बाद मंगलवार को सेंसेक्स खुला भी रिकॉर्ड स्तर पर है.

मंगलवार को वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बूते शेयर बाजार ने रिकॉर्ड स्तर पर शुरुआत की है. इस मजबूती के साथ सेंसेक्स पहली बार 36,800 के पार पहुंचा है. वहीं, निफ्टी भी 11 हजार के पार खुलने में कामयाब रहा है.

Advertisement

सेंसेक्स जहां 89 अंकों की बढ़त के साथ 36807.60 के स्तर पर कारोबार शुरू करने में कामयाब रहा. जबकि निफ्टी ने 26.10 अंकों की बढ़त के साथ 11110.90 के स्तर पर शुरुआत की है.

शुरुआती कारोबार में हैवीवेट शेयर मारुति, एलएंडटी, एचडीएफसी, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक और आईटीसी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. लार्जकैप के साथ मिडकैप शेयरों में भी बढ़त जारी है.

रुपया हुआ कमजोर:

एक तरफ जहां बाजार में मजबूती है. वहीं, रुपये ने गिरावट के साथ शुरुआत की है. मंगलवार को एक डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की गिरावट के साथ खुला है. इस गिरावट के साथ यह 68.96 के स्तर पर पहुंच गया है. सोमवार को यह 68.86 के स्तर पर बंद हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement