Advertisement

ओपेक देशों की बैठक से पहले बाजार कमजोर, सेंसेक्स 115 अंक टूटकर बंद

इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार ने हल्की बढ़त के साथ शुरुआत करने के बाद गिरावट के साथ कारोबार बंद किया है. शुक्रवार को होने वाली ओपेक देशों की बैठक से पहले बाजार में गिरावट नजर आई है.

शेयर बाजार शेयर बाजार
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2018,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST

इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार ने हल्की बढ़त के साथ शुरुआत करने के बाद गिरावट के साथ कारोबार बंद किया है. शुक्रवार को होने वाली ओपेक देशों की बैठक से पहले बाजार में गिरावट नजर आई है.

गुरुवार को सेंसेक्स 114.94 अंक की गिरावट के साथ 35,432.39 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 30.95 अंक गिरकर 10,741.10 के स्तर पर बंद हुआ.

Advertisement

कारोबार खत्म होने के दौरान इंडियन ऑयल कंपनी, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे. इसके अलावा रिलायंस के शेयरों में भी बढ़त देखने को मिली है.

इससे पहले सुबह शेयर बाजार ने तेज शुरुआत की. गुरुवार को वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बूते घरेलू बाजार भी मजबूत हुआ .

गुरुवार को सेंसेक्स ने 92.13 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 35,639.46 के स्तर पर शुरुआत की. वहीं, निफ्टी-50 25.70 अंकों की बढ़त के साथ 10,797.70 के स्तर पर कारोबार शुरू करने में कामयाब हुआ. हालांकि बढ़त के साथ शुरुआत करने के बाद बाजार में तेजी कम हो गई.

रुपया हुआ कमजोर

गुरुवार को रुपया एक बार फिर कमजोर हुआ है. इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन रुपया 12 पैसे घटकर 68.19 रुपये प्रत‍ि डॉलर के स्तर पर खुला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement