Advertisement

TCS शेयरों में गिरावट से बाजार कमजोर, सेंसेक्स 31 अंक गिरकर खुला

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन 600 अंकों की रफ्तार भरने के बाद बाजार में एक बार फिर गिरावट नजर आ रही है. मंगलवार को टीसीएस के शेयरों में गिरावट का असर घरेलू शेयर बाजार पर देखने को मिला है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन 600 अंकों की रफ्तार भरने के बाद बाजार में एक बार फिर गिरावट नजर आ रही है. मंगलवार को टीसीएस के शेयरों में गिरावट का असर घरेलू शेयर बाजार पर देखने को मिला है. इसके चलते घरेलू शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की है.

इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सेंसेक्स 36.08 अंकों की गिरावट के साथ 33,881.86 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी ने भी 30.85 अंकों की बढ़त के साथ 10,390.55 के स्तर पर अपनी शुरुआत की है.

Advertisement

शुरुआती कारोबार में आईटी और सीमेंट कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. वहीं, टाटा संस के टीसीएस में अपनी हिस्सेदारी बेचने का असर कंपनी के शेयरों पर साफ नजर आ रहा है. टीसीएस के शेयर 5 फीसदी की गिरावट के साथ फिलहाल कारोबार कर रहे हैं.

बता दें कि टाटा संस ने टीसीएस में अपनी 8125 करोड़ रुपये की भागीदारी बेच दी है. हिस्सेदारी बेचकर टाटा संस अपने वायरलेस बिजनेस से हुए कर्ज को चुकाएगी.

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार ने रफ्तार भरी. सोमवार को हैवीवेट शेयरों में आई तेजी ने बाजार को मजबूत किया.

इसी मजबूती की बदौलत सेंसेक्स जहां 611 अंक बढ़कर  33,917.94 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 194.55 अंकों की रफ्तार के साथ 10,421 के स्तर पर बंद हुआ.

Advertisement

शुरुआत की बात करें, तो सोमवार को घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ आगाज किया. सेंसेक्स जहां 253 अंकों की बढ़ोतरी के साथ खुला. वहीं, निफ्टी ने 85 अंक की रफ्तार से अपनी शुरुआत की.

सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स  33,560.41 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी ने भी बढ़त दर्ज करते हुए 10,311.55 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement