Advertisement

बाजार में बढ़त जारी, सेंसेक्स 35339, निफ्टी 10817 पर खुला

यह कारोबारी हफ्ते शेयर बाजार के लिए सबसे बेहतर साबित हुआ है. लगभग हर दिन शेयर बाजार ने एक नया रिकॉर्ड स्तर छुआ है. इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन भी घरेलू शेयर बाजार ने रिकॉर्ड स्तर पर शुरुआत की.

शेयर बाजार में बढ़त का दौर जारी शेयर बाजार में बढ़त का दौर जारी
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST

यह कारोबारी हफ्ते शेयर बाजार के लिए सबसे बेहतर साबित हुआ है. लगभग हर दिन शेयर बाजार ने एक नया रिकॉर्ड स्तर छुआ है. इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन भी घरेलू शेयर बाजार ने कल के रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंचकर ही शुरुआत की.

शुक्रवार को सेंसेक्स 79 अंक बढ़कर 35,339 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी 28 अंकों के उछाल के साथ 10,817 के स्तर पर रहा. कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन शुरुआती कारोबार में बैंक, एफएमसीजी , मेटल और फार्मा शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है.

Advertisement

रुपये में आई मजबूती

इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन शुक्रवार को रुपया भी मजबूती के साथ खुला है. शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे की मजबूती के साथ खुला है. यह डॉलर के मुकाबले 63.67 के स्तर पर खुला.

गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ और यह 63.85 के स्तर पर रहा. शुरुआत भी हल्की बढ़त के साथ हुई. कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन रुपया महज 3 पैसे की बढ़त के साथ 63.85 के स्तर पर खुला था.

साल 2018 के बजट से पहले शेयर बाजार के अच्छे दिन आ गए हैं. इस साल सुस्त शुरुआत करने के बाद घरेलू शेयर बाजार लगातार नये-नये रिकॉर्ड बना रहा है.  बजट से पहले दोनों सूचकांक रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रहे हैं. इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन भी बाजार का रिकॉर्ड प्रदर्शन जारी रहा.

Advertisement

गुरुवार को रिकॉर्ड स्तर पर शुरुआत करने के बाद बाजार बंद भी रिकॉर्ड स्तर पर हुआ. गुरुवार को निफ्टी पहली बार 10800 के पार पहुंचकर बंद हुआ है. गुरुवार को निफ्टी 28.45 अंकों की बढ़त के साथ 10,817 के स्तर पर बंद हुआ.

वहीं, सेंसेक्स में भी 95.77 अंकों की बढ़त के साथ 35,260.29 के स्तर पर बंद हुआ. इसके साथ ही सेंसेक्स फिर एक बार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा है. शुक्रवार को भी बाजार कल के रिकॉर्ड स्तर के पार बना हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement