Advertisement

बाजार की कमजोर शुरुआत, निफ्टी 7 अंक मजबूत तो सेंसेक्स 54 अंक गिरा

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है. सोमवार को निफ्टी ने जहां 7 अंकों की बढ़ोतरी के साथ शुरुआत की है. वहीं, सेंसेक्स  53.58 अंकों गिरकर खुला है.

शेयर बाजार शेयर बाजार
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 9:40 AM IST

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है. सोमवार को निफ्टी ने जहां 7 अंकों की बढ़ोतरी के साथ शुरुआत की है. वहीं, सेंसेक्स  53.58 अंक गिरकर खुला है.

सोमवार को निफ्टी 6.70 अंकों की बढ़त के साथ 10,570.75 के स्तर पर खुला है. वहीं, सेंसेक्स ने 53.58 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 34,362.00 के स्तर पर शुरुआत की है.

Advertisement

शुरुआती कारोबार में निफ्टी50 पर पेट्रो और सीमेंट कंपनियों के शेयरों में बढ़त दिखाई दे रही है. वहीं, सेंसेक्स सूचकांक पर आईटी के शेयरों में तेजी नजर आ रही है.

पिछले हफ्ते बैंक‍िंग सेक्टर में कमजोरी और वैश्व‍िक स्तर पर तैयार हुए टेंशन के माहौल के बावजूद बाजार का रुख सकारात्मक रहा. लेक‍िन इस हफ्ते कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और रुपये की चाल पर बाजार की नजर रहेगी.

विशेषज्ञों का मानना है कि इससे बाजार में प्रॉफिट बुक‍िंग बढ़ सकती है. इस कारोबारी हफ्ते इनका असर बाजार पर साफ दिख सकता है. इसके अलावा चौथे क्वार्टर के कॉरपोरेट अर्निंग्स के आंकड़ों की बेहतर उम्मीद भी बाजार को सहारा दे सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement