Advertisement

सोमवार को बाजार की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स में 250 अंकों की तेजी

सोमवार को एशियाई बाजारों में अच्छी तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत भी शानदार रही.

प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI photo) प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI photo)
दीपक कुमार
  • मुंबई,
  • 03 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शानदार शुरुआत हुई. कारोबार के शुरू में ही निफ्टी 10900 का स्तर पार कर 10930 पर पहुंच गया. वहीं, सेंसेक्स भी करीब 250 अंकों की तेजी के साथ 36, 435 के स्तर पर है.

सोमवार के कारोबार में मेटल शेयरों में अच्छी तेजी बनी हुई है. वहीं फार्मा और एनर्जी शेयरों में गिरावट है. सनफार्मा में इनसाइड ट्रेडिंग की खबरों के बीच आज शेयर में 9 फीसदी गिरावट है. वहीं, हिंडाल्को में 4 फीसदी और वेदांता लिमिटेड में 3 फीसदी से ज्यादा तेजी है. टाटा स्टील, जेएसडबल्यू स्टील और यस बैंक भी टॉप गेनर्स में शामिल हैं. एचपीसीएल, बीपीसीएल और आईओसी टॉप लूजर्स में शामिल हैं.

Advertisement

एशियाई बाजारों में तेजी

एशियाई बाजारों में आज तेजी का रुख दिख रहा है. सभी प्रमुख एशियाई बाजार सुबह से हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. निक्केई 225 में 1.39 फीसदी, स्ट्रेट टाइम्स में 2.12 फीसदी, हैंगशेंग में 2.73 फीसदी, ताइवान वेटेड में 2.43 फीसदी तेजी है. वहीं, कोस्पी में 1.80 फीसदी, शंघाई कंपोजिट में 2.64 फीसदी और एसजीएक्स निफ्टी में 0.66 फीसदी की तेजी है. इसके पहले शुक्रवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार नैसडैक और डाउ जोंस भी बढ़त के साथ बंद हुए थे.

रुपया 28 पैसे कमजोर

सोमवार के कारोबार में रुपये की कमजोर शुरूआत हुई. कारोबार के शुरू मे रुपया 28 पैसे कमजोर होकर 69.87 प्रति डॉलर पर खुला. जीडीपी के आंकड़े कमजोर आने और क्रूड की कीमतों में सुधार से रुपये में कुछ कमजोरी देखी गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement