Advertisement

गिरावट के साथ बाजार बंद, सेंसेक्स 100 और निफ्टी 14 अंक गिरा

कारोबार खत्म होने के दौरान टाटा मोटर्स, एसबीआई, इंफ्राटेल, आईटीसी और विप्रो के शेयर लाल निशान के नीचे बंद हुए हैं. टाइटन, हिंडाल्को, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयर निफ्टी-50 पर टॉप गेनर में शामिल हुए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार ने गिरावट के साथ कारोबाद बंद किया है. बुधवार को सेंसेक्स 100 अंक गिरकर बंद हुआ है. निफ्टी की बात करें तो इसमें 14 अंकों की गिरावट देखने को मिली है.

बुधवार को सेंसेक्स ने 109.79 अंकों की गिरावट के साथ 36,542.27 के स्तर पर कारोबार बंद किया है. निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिली है. यह 13.65 अंक गिर कर 11,053.80 के स्तर पर बंद हुआ है.

Advertisement

कारोबार खत्म होने के दौरान टाटा मोटर्स, एसबीआई, इंफ्राटेल, आईटीसी और विप्रो के शेयर लाल निशान के नीचे बंद हुए हैं. टाइटन, हिंडाल्को, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयर निफ्टी-50 पर टॉप गेनर में शामिल हुए हैं.

सेंसेक्स पर बैंक‍िंग शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए हैं. इसमें यस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर शामिल हैं.

इससे पहले सुबह शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की. सेंसेक्स जहां 200 अंक मजबूत होकर खुला. वहीं, निफ्टी भी 68 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार शुरू करने में कामयाब रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement