Advertisement

फेड रिजर्व की बैठक से पहले बाजार कमजोर, निफ्टी 21 अंक गिरकर बंद

फेड रिजर्व की बैठक से पहले घरेलू शेयर बाजार कमजोर हुआ है. बुधवार को सेंसेक्स जहां 16.06 अंक मजबूत होकर 35,176.42 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में गिरावट देखी गई है. निफ्टी सूचकांक 21.30 अंकों की गिरावट के साथ  10,718.05 के स्तर पर बंद हुआ.

शेयर बाजार शेयर बाजार
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2018,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

फेड रिजर्व की बैठक से पहले घरेलू शेयर बाजार कमजोर हुआ है. बुधवार को सेंसेक्स जहां 16.06 अंक मजबूत होकर 35,176.42 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में गिरावट देखी गई है. निफ्टी सूचकांक 21.30 अंकों की गिरावट के साथ  10,718.05 के स्तर पर बंद हुआ.

कारोबार बंद होने तक बैंक‍िंग शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए. निफ्टी50 पर कोटक बैंक, एक्स‍िस बैंक समेत आईटीसी और एश‍ियनपेंट के शेयर हरे निशान के ऊपर बने रहे. हालांकि टाटा स्टील के शेयरों में सुबह से जारी गिरावट कारोबार बंद होने तक बनी रही.

Advertisement

इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार ने तेज शुरुआत की है. बुधवार को निफ्टी 25.10 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ  10,764.45 के स्तर पर खुला. वहीं, सेंसेक्स ने 82.05 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ 35,242.41 के स्तर पर शुरुआत की.

बता दें कि 1 मई यानी मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के दिन शेयर बाजार बंद था. बुधवार को शुरुआती कारोबार में ऑटो और बैंक‍िंग शेयरों में बढ़त देखने को मिली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement