Advertisement

हैवीवेट शेयरों में गिरावट से बाजार टूटा, सेंसेक्स सपाट बंद

वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बूते मजबूत शुरुआत करने के बाद घरेलू बाजार सपाट बंद हुआ. मंगलवार को दोपहर बाद एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और ओएनजीसी जैसे हैवीवेट शेयरों में गिरावट बढ़ने से दोनों सूचकांक मामूली बढ़त के साथ बंद हुए.

शेयर बाजार शेयर बाजार
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2018,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बूते मजबूत शुरुआत करने के बाद भी घरेलू शेयर बाजार सपाट बंद हुआ. मंगलवार को दोपहर बाद एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और ओएनजीसी जैसे हैवीवेट शेयरों में गिरावट बढ़ने से दोनों सूचकांक मामूली बढ़त के साथ बंद हुए.

इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन सेंसेक्स 8.18 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 35,216.32 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में 2.30 अंकों की बढ़त देखने को मिली. इस बढ़त के साथ निफ्टी 10,717.80 के स्तर पर बंद हुआ.

Advertisement

आईसीआईसीआई बैंक के शेयर चढ़े

चौथी तिमाही के नतीजे आने के बाद आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिली है. मंगलवार को तेज शुरुआत करने के बाद बाजार बंद होने तक बैंक के शेयर निफ्टी50 पर 6.45 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं. वहीं, बीएसई की बात करें, तो यहां पर भी बैंक के शेयर 6.86 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए.

सुबह की बात करें, तो वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बूते शेयर बाजार ने इस हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन तेज शुरुआत की. मंगलवार को सेंसेक्स 142 अंकों की बढ़त के साथ खुला. वहीं, निफ्टी ने भी 42 अंकों की तेजी के साथ हरे निशान के ऊपर शुरुआत की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement