Advertisement

शेयर बाजार में फिर आया भूचाल, सेंसेक्स 700 से ज्यादा अंक लुढ़का

भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को बड़ी गिरावट दर्ज हुई है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 587 अंकों की गिरावट के साथ 25,696 पर और निफ्टी 185 अंकों की गिरावट के साथ 7,786 पर बंद हुआ.

बाजार में भूचाल, सेंसेक्स 700 अंक लुढ़का बाजार में भूचाल, सेंसेक्स 700 अंक लुढ़का
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को बड़ी गिरावट दर्ज हुई है. सेंसेक्स और निफ्टी में 2 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई है. जानकारों के मुताबिक इस गिरावट की वजह अप्रैल-जून के दौरान जीडीपी ग्रोथ में आई कमी है जिसके तहत जीडीपी ग्रोथ सात फीसद पर आकर सिमट गई है.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक दोपहर के कारोबार के दौरान करीब 700 अंक से ज्यादा गिरा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 587 अंकों की गिरावट के साथ 25,696 पर और निफ्टी 185 अंकों की गिरावट के साथ 7,786 पर बंद हुआ.

Advertisement

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 156.05 अंकों की गिरावट के साथ 26,127.04 पर खुला और 587 अंकों या 2.23 फीसदी की गिरावट के साथ 25,696 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,141 के ऊपरी और 25,580 के निचले स्तर को छुआ.

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 63.35 अंकों की गिरावट के साथ 7,907.95 पर खुला और 185 अंकों या 2.33 फीसदी की गिरावट के साथ 7,786 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,929 के ऊपरी और 7,785 के निचले स्तर को छुआ.

मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट दर्ज हुई. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.96 फीसदी की गिरावट के साथ 10,524 पर पहुंचा. वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2.17 फीसदी की गिरावट के साथ 10,733 पर पहुंचा.

Advertisement

इन शेयरों में गिरावट
मंगलवार के कारोबार में बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी, हिंडाल्को, एक्सिस बैंक, कोल इंडिया, टाटा स्टील और बीएचईएल जैसे शेयरों में भारी गिरावट दर्ज हुई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement