Advertisement

शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स में सबसे बड़ी गिरावट, 1942 अंक गिरकर बंद

भारतीय शेयर बाजार में अंकों की लिहाज से सोमवार को सबसे बड़ी गिरावट देखी गई. सेंसेक्स 2357 अंक टूट गया. इससे पहले 24 अगस्त, 2015 को सेंसेक्स 1,624 अंक लुढ़का था.

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट शेयर बाजार में बड़ी गिरावट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

  • येस बैंक का शेयर मजबूती के साथ खुला
  • SBI के शेयर पर दबाव में, 5% से ज्यादा लुढ़का

कोरोना वायरस और येस बैंक की वजह से सोमवार को भी भारतीय शेयर बाजार में कोहराम मच गया. सेंसेक्स करीब 2357 अंक गिर गया, वहीं निफ्टी में भी 600 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि यस बैंक के शेयरों में 34 प्रतिशत का उछाल देखा गया.

Advertisement
दरअसल, खराब ग्लोबल संकेत से भारतीय बाजारों में सोमवार को निफ्टी करीब 540 अंक गिरकर दिसंबर 2018 के बाद सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स 1942 अंक गिरकर 35,635 पर बंद हुआ. निफ्टी 538 अंक गिरकर 10,451 पर बंद हुआ. मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी देखी गई.

भारतीय शेयर बाजार में अंकों की लिहाज से सोमवार को सबसे बड़ी गिरावट देखी गई. सेंसेक्स 2357 अंक टूट गया. इससे पहले 24 अगस्त, 2015 को सेंसेक्स 1,624 अंक लुढ़का था. बाजार में इतनी बड़ी गिरावट से निवेशक घबरा गए हैं.

बाजार दबाव में

सुबह साढ़े 9 बजे सेंसेक्स 1169.74 अंक गिरकर 36,406.88 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 332.40 अंक गिरकर 10,657.05 पर कारोबार कर रहा था. येस बैंक के शेयर मजबूती के साथ खुले और 20 फीसदी तक उछला. फिलहाल 34 फीसदी के उछाल पर कारोबार कर रहा है. दोपहर 1 बजे सेंसेक्स 2200 अंक से ज्यादा गिर गया और 35,547.27 पर कारोबार कर रहा है.

Advertisement

इसे पढ़ें: राणा कपूर के बाद परिवार पर कसा शिकंजा, जानें अब तक क्या-क्या हुआ?

क्रूड की कीमत में बड़ी गिरावट

ओपेक देशों और रूस के बीच तेल की कीमतों को लेकर विवाद से क्रूड में 30 फीसदी की भारी गिरावट आई है. ब्रेंट 36 डॉलर के नीचे फिसल गया है. भारतीय शेयर बाजार में गिरावट से मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी भारी बिकवाली नजर आ रही है. तेल-गैस शेयरों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2.85 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है.

कोरोना का भी बाजार पर कहर

इससे पहले शुक्रवार को भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. येस बैंक के शेयर करीब 6 रुपये तक पहुंच गया था. हालांकि उसके बाद शेयर में तेजी देखने को मिली थी, और 19 तक पहुंचा था.

इसे भी पढ़ें: कोरोना से YES बैंक और RIL को बड़ा झटका, इन कंपनियों को भी नुकसान

गौरतलब है कि कोरोना का प्रकोप और यस बैंक का संकट शेयर बाजार पर कहर बनकर टूटा है. शुक्रवार को शेयर बाजार में कारोबार के अंत में सेंसेक्स 894 अंक टूटकर 37,576 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 327 अंक टूटकर 10,942.65 पर खुला और अंत में 289.45 अंकों की गिरावट के साथ 10,979.55 पर बंद हुआ. यस बैंक कारोबार के अंत में 55 फीसदी की गिरावट के साथ 16.55 पर बंद हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement