Advertisement

बाजार में तेजी कायम, सेंसेक्स 32029 अंक तो निफ्टी 10 हजार के पार खुला

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन भी बाजार गुलजार हुआ है. सकारात्मक वैश्व‍िक संकेतों ने बाजार की तेजी बरकरार रखी है.

बाजार में तेजी कायम बाजार में तेजी कायम
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन भी बाजार गुलजार हुआ है. सकारात्मक वैश्व‍िक संकेतों ने बाजार की तेजी बरकरार रखी है. मंगलवार को निफ्टी 51 अंकों की तेजी के साथ 10057 अंक पर खुला, तो वहीं सेंसेक्स 147 अंक बढ़कर 32029 अंक पर रहा.

ये रही वजहें

अमेरिका में आए इरमा तूफान कमजोर पड़ गया है. इससे अमेरिकी बाजार में उत्साह नजर आ रहा है. इसके अलावा उत्तर कोरिया को लेकर यूएस ने नरम रुख अपनाया है. इसका भी फायदा बाजार को  मिला है. अमेरिकी बाजार में बढ़त का माहौल होने से एशियाई बाजार को भी आधार मिला है और इसकी भी अच्छी शुरुआत हुई है. इन वजहों से निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है.

Advertisement

दूसरे दिन लगातार बनी है तेजी

हफ्ते के पहले दिन सोमवार को भी मार्केट की तेज शुरुआत हुई थी. सोमवार को सेंसेक्स 31798 पर खुला था. वहीं, निफ्टी फिर से 10 हजार के पार पहुंचा था. मंगलवार को भी मार्केट ने अपनी रफ्तार बनाए रखी. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि आगे भी मार्केट तेजी के साथ आगे बढ़ता रहेगा.

ऑटो शेयर में आया था उछाल

सोमवार को ऑटो शेयर काफी पॉजीटिव रहे. कारों पर जीएसटी परिषद की तरफ से लगाया गया सेस मार्केट की आशंका से काफी कम था. इससे निवेशकों का भरोसा मार्केट में लौटा और खासकर ऑटो शेयर उछले.  

ये रहा अमेरिकी बाजार का हाल

अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुआ. सोमवार के कारोबार में डाओ जोंस 260 अंक की मजबूती के साथ 22,05 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नैस्डैक 72 अंक बढ़कर 6,432 अंक पर बंद हुआ.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement