Advertisement

बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत, निफ्टी 10388, सेंसेक्स 33727 पर खुला

कमजोर वैश्व‍िक संकेतों और वैश्व‍िक बाजार में कमजोर के चलते घरेलू बाजार ने भी मंगलवार को गिरावट के साथ शुरुआत की. इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन सेंसेक्स 2 अंक बढ़कर 33,727 अंक पर खुला। वहीं, निफ्टी 12 अंक गिरकर 10388 अंक पर खुला।

शेयर बाजार शेयर बाजार
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

कमजोर वैश्व‍िक संकेतों और एश‍ियाई बाजारों में कमजोरी के चलते घरेलू बाजार ने भी मंगलवार को गिरावट के साथ शुरुआत की. इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन सेंसेक्स 2 अंक बढ़कर 33,727 अंक पर खुला। वहीं, निफ्टी 12 अंक गिरकर 10388 अंक पर खुला।

शुरुआती कारोबार में पीएसयू बैंकों और ऑटो व फार्मा शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. इसमें इंडसइंड बैंक और  एचडीएफसी बैंक के शेयर हरे निशान के ऊपर हैं. इनके अलावा सिप्ला और यूपीएल के शेयरों में भी तेजी द‍िख रही है.

Advertisement

रुपये की कमजोर शुरुआत

इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन रुपये की भी कमजोर शुरुआत हुई. डॉलर के मुकाबले मंगलवार को रुपया 3 पैसे की कमजोर के साथ 64.53 के स्तर पर खुला.

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स लगातार नकारात्मक दायरे में रहा.

लेकिन आख‍िरी घंटे में इसमें खरीदारी देखने को मिली. इसका फायदा मिला और सेंसेक्स 45.20 अंक बढ़कर 33724.44 अंक पर बंद हुआ. एनएसई का निफ्टी 9.85 अंक की मामूली बढ़त के साथ 10399.55 अंक पर बंद हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement